विशाल भजन संध्या आयोजन में बड़ी संख्या में लोगों ने लिया भाग - JALORE NEWS
![]() |
A-large-number-of-people-participated-in-the-huge-Bhajan-Sandhya-event |
विशाल भजन संध्या आयोजन में बड़ी संख्या में लोगों ने लिया भाग - JALORE NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी
भीनमाल ( 1 अप्रैल 2023 ) निकटवर्ती ग्राम खांडादेवल के दंडीस्वामी मठ में जगतगुरु द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य ब्रह्मलीन स्वरूपानंद सरस्वती के शिष्य तीर्थानंद ब्रह्मचारी महाराज के सान्निध्य में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि उक्त आयोजन ओम नमो भगवते वासुदेवाय ग्रुप द्वारा किया गया । ग्रुप के प्रतिनिधि दलपत राजपुरोहित के अनुसार भजन संध्या में गुजरात कच्छ की कोयल के नाम से प्रसिद्ध गीता बेन रबारी व राजस्थान के भजन कलाकारों द्वारा भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। कलाकारों ने देर रात तक भजनों की सरिता बहाई। गीता बेन रबारी, चुन्नीलाल राजपुरोहित ने एक से बढ़कर एक देवी देवताओं के भजनों की प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया । इस अवसर पर मुकेश देवासी, टीना चौहान सहित अनेक कलाकारों ने सुंदर, रसीले भजनों की प्रस्तुति पर उपस्थित भक्त गण खूब झूमे और नाचे । भजन संध्या के आयोजन के दौरान मंच संचालन मीठालाल जांगिड़ ने किया ।
कार्यक्रम में रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ अनुकृति उज्जेनिया, पुलिस उप अधीक्षक भीनमाल सीमा चौपड़ा, पुलिस उप अधीक्षक रानीवाड़ा शंकरलाल, पुलिस निरीक्षक लक्ष्मणसिंह, आयोजक मंगलाराम, दलपत राजपुरोहित, श्रवणसिंह राठौड़, मनीष सोनी सहित कई लोग मौजूद थे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें