Rajasthan News: ISI पाकिस्तान को सुचना भेजने वाले गिरफ्तार , एक बार फिर से दो 2 एजेंट पकड़े गए -JALORE NEWS
![]() |
Rajasthan-News-ISI-Those-sending-information-to-Pakistan-arrested |
Rajasthan News: ISI पाकिस्तान को सुचना भेजने वाले गिरफ्तार , एक बार फिर से दो 2 एजेंट पकड़े गए -JALORE NEWS
बाड़मेर ( 1 अप्रैल 2023 ) राजस्थान के सीमावर्ती जिले बाड़मेर में पाकिस्तान की साजिश नाकाम हो गई है। राजस्थान सीआईडी ने तीन दिन में आईएसआई के 6 एजेंट पकड़े है। 29 मार्च को 4 एजेंट पकड़े थे। जबकि 31 मार्च के 2 एजेंट पकड़े गए है। ये खुफिया एवं सामरिक महत्व की सूचनाएं भेज रहे थे। पाक खुफिया एजेंसी को राजस्थान के बाड़मेर में सीमावर्ती क्षेत्र की गोपनीय सूचनाएं भिजवाने के आरोप में सीआईडी इंटेलिजेंस जयपुर की टीम द्वारा आईएसआई के दो स्थानीय एजेंटों को गिरफ्तार किया गया है।
पैसों के लालच में दोनों आरोपी प्रतिबंधित स्थानों के वीडियो और फोटोग्राफ्स, लोकेशन तथा अन्य गोपनीय सूचनाएं भेज रहे थे। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस इंटेलिजेंस एस सेंगाथिर ने बताया कि लंगों की ढाणी धारवी कला निवासी रतन खान (52) और चिमाणियों की ढाणी शोभाला जेतमाल निवासी पारुराम (34) को गिरफ्तार किया गया है। राज्य में जासूसी गतिविधियों की सतत निगरानी के दौरान इंटेलिजेंस इन दोनों के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से निरंतर संपर्क होने की सूचना मिली थी। इसके बाद इनकी गतिविधियों पर लगातार निगरानी रख सूचना पुख्ता होने पर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया ।
यहां भी न्यूज़ पढ़े https://www.jalorenews.com/2023/03/Four-spies-of-Pakistan-arrested-from-Barmer-one-of-them-has-gone-to-Pakistan-20-times.html
जासूस रतन खान पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर आया - Detective Ratan Khan brought training from Pakistan
केन्द्रीय पूछताछ केन्द्र जयपुर पर सभी एजेन्सियों की ओर से पूछताछ करने पर सामने आया कि रतन खान साल 2012 से नियमित रूप से पाकिस्तान में रह रहे अपने रिश्तदारों से मिलने के बहाने पाकिस्तान जाता रहता है।पाकिस्तान प्रवास के दौरान ही पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के सम्पर्क में रहकर उसने भारत में सीमावर्ती क्षेत्रों की गोपनीय सूचनाएं अपने मोबाइल फोन से तैयार कर सोशल मीडिया के ज़रिए भेजने की ट्रेनिंग प्राप्त की थी। पाकिस्तान में ट्रैनिंग लेकर भारत आने के बाद रुपयों के लालच में पाक हैंण्डलर के चाहे जाने पर प्रतिबंधित सीमावर्ती क्षेत्रों के फोटोग्राफ्स, वीडियो, लोकेशन जैसी गोपनीय सूचनाएं पाक हैंण्डलर को अपने मोबाइल फोन से तैयार कर वाट्सएप से उपलब्ध करवा रहा था । साथ ही पाकिस्तान के हैण्डलर से लगातार सम्पर्क में था।
बॉर्डर होमगार्ड गार्डमैन पारूराम ने हनीट्रैप और रुपयों के लालच में महिला हैंडलर को दी इंफॉर्मेशन - Border home guard guardman Paruram gave information to female handler in greed of honeytrap and money
इसी तरह बॉर्डर होमगार्ड में गार्ड मैन के पद पर पोस्टेड पारूराम नगाणा कवास (बाडमेर) स्थित " मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते हुए टर्मिनल और उसके आसपास स्थित अन्य प्रतिबंधित क्षेत्रों के फोटोग्राफ्स, वीडियो, लोकेशन जैसी महत्वपूर्ण और गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तानी खुफिया एजेन्सी की महिला हैंडलर को दे रहा था। महिला हैंडलर के सम्पर्क में रहते हुए हनीट्रैप और धनराशि के लालच में आकर वह अपने मोबाइल फोन से फोटो-वीडियो लोकेशन जैसी जानकारियां तैयार कर सोशल मीडिया के माध्यम से उपलब्ध करवा रहा था। इसकी एवज में पारूराम को कई बार पाक हैण्डलर ने पैसे का भुगतान भी किया।
29 मार्च को भी 4 जासूस पकड़े थे - On March 29 also 4 spies were caught
राजस्थान इंटेलिजेंस पुलिस की टीम ने सीमावर्ती बाड़मेर जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए चार संदिग्ध लोगों को डिटेन किया है. इस कार्रवाई को जयपुर से आई विशेष टीम ने अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि इन संदिग्धों पर गोपनीय सूचनाएं आईएसआई को भेजने का आरोप है। सूत्रा ने बताया कि राजस्थान की सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट मिला था कि बाड़मेर से गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तान भेजी जा रही है. इसे गंभीरता से लेते हुए जयपुर की विशेष टीम मंगलवार को बाड़मेर पहुंची. जयपुर से आई टीम ने दो दिन जिले के सीमावर्ती क्षेत्र चौहटन, शिव तथा इसके आसपास के इलाके में कार्रवाई की. पुलिस की टीम ने अलग-अलग स्था लोगों को डिटेन किया है। शिव क्षेत्र से पकड़ा गया पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम कर रहा था। बताया जा रहा है कि संदिग्ध पाकिस्तान को गोपनीय सूचनाएं भेज रहा था। बता दें कि भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर बाड़मेर सीमावर्ती जिला होने के कारण यहां से पहले भी संदिग्ध जासूसी के मामले में पकड़े जा चुके हैं।
शासकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तारी - Arrested by filing a case under the Government Secrets Act 1923
दोनों ही अभियुक्तों से की गई पूछताछ और तकनीकी अनुसंधान से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर स्थानीय एजेंट के तौर पर काम करते हुए बाडमेर के सीमावर्ती क्षेत्र के प्रतिबंधित स्थानों की फोटोग्राफ्स वीडियो, लोकेशन और सामरिक महत्व की गोपनीय सूचनाएं भेजने और उसके एवज में धनराशि प्राप्त करने की पुष्टि होने पर आरोपियों के खिलाफ शासकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 के तहत अलग-अलग प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया किया गया है। दोनों प्रकरणों में गहराई से पूछताछ की जा रही है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें