धारवी कल्ला में किसान की फसल जलाने व जीरा चुरा कर ले जाने के प्रकरण में 4 मुलजिम गिरफ्तार - JALORE NEWS
![]() |
06-Bori-Jeera-used-to-recover-the-used-vehicle-Bolero-Kemper |
06 बोरी जीरा वारदात मे प्रयुक्त वाहन बोलेरो केम्पर बरामद करने में सफलता - 06 Bori Jeera used to recover the used vehicle Bolero Kemper
बाड़मेर ( 1 अप्रैल 2023 ) बाड़मेर जिले में किसान के जीरे को चुराकर ले जाने व बचे जीरे में पेट्रोल छीङक कर आग लगा देने की घटना को गम्भीरता से लेते हुए प्रकरण में दिये गये ।मुलजिमान से गहन पुछताछ कर पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर उनकी निशादेही से चोरी किया गया 06 बोरी जीरा बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई। आरोपीगण की निशादेही में वारदात में प्रयुक्त बोलेरो केम्पर वाहन को बरामद किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि दिनांक 25.03.2023 की मध्य रात्रि में पुलिस थाना शिव के हल्का क्षैत्र मुंहङों की ढाणी (धारवी कल्ला) में योजनाबद्ध तरीके से हमलावर होकर किसान के जीरे को चुराकर ले जाने व बचे जीरे में पेट्रोल छीङक कर आग लगा देने की घटना को गम्भीरता से लेते हुए प्रकरण में दिये गये निर्देशानुसार श्री नरपतसिह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व श्री आनन्दसिंह राजपुरोहित वृताधिकारी बाङमेर के सुपरविजन में श्री रामप्रताप सिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना शिव मय टीम द्वारा वारदात मे शरीक 4 मुलजिमान को गिरफ्तार कर उनके कब्जा से चोरी किया 6 बोरी जीरा व वारदात में प्रयुक्त वाहन बोलेरो केम्पर बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई।
प्रकरण का विवरण :-
दिनांक 26.03.2023 को प्रार्थी श्री विशनाराम जाट निवासी सवाऊ पदमसिंह हाल मुंहङों की ढाणी ने पुलिस थाना शिव में रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 25.03.2023 को रात्रि मे करीबन 09.30 पीएम पर 6-7 लोग जिनमें हेतुदान पुत्र करणीदान चारण भी था, सभी एक राय होकर योजनाबद्ध तरीके से हथियारो से लैस होकर अपने साथ में पेट्रोल लेकर, अपना मुंह काले कपङे से बांधकर एक पिकअप गाङी में सवार होकर अनाधिकृत रूप से मेरे टयूबवेल पर आये, बलपुर्वक हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकियां देते हुऐ जीरे की बोरियों को पिकअप गाडी में भर दिया व जीरे की 10-12 बोरीयों में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इसके बाद मे यह लोग पिकअप भर कर मेरी पास मे ही दूसरी टयूबवेल पर गए वहां पर इसबगोल जीरा इकट्ठा कर रखा जो करीबन 25-30 बोरी हो सकता था। इसबगोल के ढेर में आग लगा कर पिकअप गाङी में भरा चुराया हुआ जीरा लेकर भाग गये। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया।
पुलिस कार्यवाही :-
वारदात की सूचना प्राप्त होने पर तुरन्त ही मौका पर वृताधिकारी बाङमेर व थानाधिकारी शिव मय पुलिस बल के मौका पर पहुंचकर मौका मुआयना किया गया। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए माल मुलजिमानो की दस्तयाबी हेतु पुलिस की टीम का गठन कर तलाश पतारसी शुरू की गयी। पुलिस टीम द्वारा दौराने तलाश सर्वप्रथम कथित आरोपी हिंगलाजदान पुत्र करणीदान चारण निवासी मुहङो की ढाणी को दस्तयाब कर नामजद आरोपी हेतुदान व अन्य के बारे मे पूछताछ की गई तो सरहद लंगो की ढाणी में टयूबवेल पर छुपे होने की सूचना मिली जिस पर सरहद लंगो की ढाणी पहुंच कर प्रकरण में नामजद आरोपी 1. हेतुदान पुत्र करणीदान जाति चारण निवासी मुंहङों की ढाणी व उसके साथ 2. प्रयागदान पुत्र तेजदान जाति चारण निवासी करणीसर (धारवी कल्ला) व 3. वीरम खान पुत्र रिङमल खान जाति मुसलमान निवासी रणकदेव (धारवी कल्ला) टयूबवेल पर छुपे हुऐ मिले जिनको दस्तयाब किया जाकर गहन पूछताछ करने पर वारदात करना स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया गया।
दौराने तलाश इसी प्रकऱण में वांछित अन्य मुलजिम 4. हीरा खान पुत्र श्री महबूब खान जाति मुसलमान निवासी सुटङगढ (धारवी कल्ला), पुलिस थाना शिव को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। मुलजिमान से गहन पुछताछ कर पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर उनकी निशादेही से चोरी किया गया 06 बोरी जीरा बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई। आरोपीगण की निशादेही में वारदात में प्रयुक्त बोलेरो केम्पर वाहन को बरामद किया गया। मुलजिमनों से प्रकरण में शरीक अन्य मुलजिमानों व प्रथम सूचना रिपोर्ट में अंकित तथ्यों के सम्बन्ध में अनुसंधान व पूछताछ की जा रही है।
पुलिस टीम -
1. श्री रामप्रताप सिंह नि.पु. थानाधिकारी शिव
2. श्री कुंभाराम कानि.
3. श्री नीम्बसिंह कानि.
4. श्री उगमसिंह कानि.
5. श्री रेखाराम कानि. चालक
6. श्री मालाराम कानि
7. श्री पुखराज कानि
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें