मूल भूत सुविधाओं से अभी तक वंचित हैं पाऊआ समाज - JALORE NEWS
![]() |
Paua-society-is-still-deprived-of-basic-ghost-facilities |
मूल भूत सुविधाओं से अभी तक वंचित हैं पाऊआ समाज - JALORE NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 19 अप्रैल 2023 ) वर्तमान में भीनमाल की पाउआ बस्ती पुराना चुंगी नाका के पास आजादी के 76 साल बाद भी मूलभूत यथा पानी, घर और सड़क जैसी सुविधाओं से वंचित है ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि सनातन संस्कृति जागरण संघ के सदस्यों ने चुंगी नाका के पास, भादरडा रोड स्थित पाऊआ बस्ती का सर्वे किया । पाऊआ समाज जो कि सनातन धर्म की अन्तिम कडी है, बहुत ही दयनीय स्थिति में जीवन यापन कर रही है। इनके यहां पर 40 घरों की इस बस्ती में एक भी पक्का मकान नही है । सारे घरों पर कपडा, छप्पर आदि डालकर मकान का रुप दिया हुआ है। बस्ती में एक पानी की टंकी है, जिसको बने 18 साल हो चुके है, लेकिन आज तक उसमे कभी पानी नही आया । इसलिए यहाँ की महिलाओं को काफी दूर से पानी लाना पडता है। इस समाज का एक सभा भवन था जो कि वर्तमान में अत्यंत जीर्ण-शीर्ण व दयनीय स्थिति में है। पिछ्ले 70 साल से यहाँ आबाद इस समाज के लोगों के पास अपने घरों के पट्टे तक नही है ।
यह समाज अत्यंत दयनीय स्थिति में है, हर जगह कारुणिक दृश्य बिखरे पडे है । सरकारी नुमाईंदो की दृष्टी से ओझल यह बस्ती सरकारी सुविधाओं की आशा में टकटकी लगाये बरसों से इन्तजार कर रही है । लेकिन किसी अधिकारी या नेता की गाड़ियों ने इस बस्ती के मार्गों पर धुल नही उडाई । जबकि इस बस्ती के आसपास बहुत तेज गति से विकास हुआ है। इस बस्ती में आदर्श सेवा मंदिर से एक अध्यापक दो घन्टे यहाँ के बच्चों को पढ़ाने आते है । इसके अलावा नौनिहालों के लिए शिक्षा का कोई इन्तजाम नही है । शिक्षा से वंचित इन नव कोपलों का भविष्य स्याह ही होना तय है। अपने अस्तित्व की लडाई-लड़ते इस पाऊआ समाज को जल, जमीन, रोजगार व विकास की सख्त आवश्यकता है।
सनातन संस्कृति जागरण संघ ने कुछ समय पहले अपने यज्ञ अभियान की कडी में यहाँ भी एक यज्ञ का आयोजन किया था । जिससे यहाँ की वस्तु स्थिति की जानकारी मिली थी । बाद में संगठन की योजना के तहत गत दिनों यहाँ का दौरा कुछ सदस्यों यथा राव नरपतसिंह आर्य, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर अक्षय बोहरा, सहायक आयुक्त ओमप्रकाश बिश्नोई, राजूसिंह माली, मनोहरमल सुखाड़िया, राहुलकुमार व राव विक्रमसिंह आर्य ने बस्ती के स्थानीय जन पोपटलाल पाऊआ और ताराराम पाऊआ आदि को साथ लेकर किया। तब उनके मन में पाऊँ जाति के उत्थान के लिए कुछ विचार आये ।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें