मारू कुम्हार समाज का दसवां सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियां पूर्ण, कमेटिया गठित, समारोह 22 को - JALORE NEWS
![]() |
Preparations-for-the-10th-mass-marriage-ceremony-of-Maru-Kumhar-Samaj-completed-committee-formed-ceremony-on-22 |
मारू कुम्हार समाज का दसवां सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियां पूर्ण, कमेटिया गठित, समारोह 22 को - JALORE NEWS
जालौर ( 20 अप्रैल 2023) श्रीयादे सेवा संस्थान के कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक प्रजापत छात्रावास में फूलाराम सियोटा की अध्यक्षता में आयोजित हुई । समारोह के संयोजक किशोर देवड़ा ने बताया कि मारू कुम्हार समाज का दसवां सामूहिक विवाह समारोह श्रीयादे सेवा संस्थान के तत्वावधान में आगामी 22 अप्रैल अक्षय तृतीया को होगा जिसकी तैयारियों को पूरा किया गया।
समारोह के सफल आयोजन हेतु कमेटियों का गठन किया गया । जिसमें चंवरी मंडप में नरेंद्र बडवाल, मनोज देवड़ा, गोकुल देवड़ा, डायाराम बडवाल, उत्तम देवड़ा कन्यादान कमेटी में महेंद्र मेवाड़ा, शांतिलाल पानेचा, श्याम देवड़ा कैश काउंटर कमेटी में बाबूलाल परमार, कन्हैया लाल मेवाड़ा, महेंद्र राठौड़, शंकरलाल देवड़ा, ललित देवड़ा, गलबाराम आर्य मंच कमेटी में नरपतलाल आर्य, ओमप्रकाश आर्य जल व्यवस्था कमेटी में भगवानाराम बड़वाल, दिनेश देवड़ा, सूजाराम देवड़ा, चंपालाल मालवीया पंच पटेल जाजम कमेटी में चंपालाल देवड़ा, सुरेश बड़वाल, शांतिलाल सियोटा, किशोर देवड़ा मीडिया प्रशासन कमेटी में हितेश माल, लादूराम मेवाड़ा, मदनलाल मेवाड़ा भोजन व्यवस्था कमेटी में फुलाराम सियोटा,मोहन सियोटा, राजेंद्र देवड़ा, सुरेश पुणेचा, फुलाराम परमार, पुखराज परिहार, कैलाश खीटन, प्रकाश मेवाड़ा, रवि देवड़ा, प्रवीण मारू, मोतीलाल देवड़ा, फूलाराम देवड़ा, जयंतीलाल बड़वाल होंगे । समारोह में दूरदराज से हजारों समाज बंधु भाग लेंगे । ये 9 जोड़े बंधेगे परिणय सूत्र में जिसने पूजा संग विनोद, अन्नपूर्णा संग प्रकाश, लक्ष्मी संग सुरेश, वर्षा संग सुरेंद्र, कृष्णा संग सुरेश, कविता संग मुकेश, जसोदा संग मोडाराम, ज्योत्सना संग प्रतापराम, मुंगी संग किशोर सात फेरे लेंगे ।
इन भामाशाह का होगा समारोह में बहूमान कैलाश रूपा जी खीटन, भीमाराम नरसाजी देवड़ा, रुपाराम जैताजी पुणेचा, रणछोडाराम मोहनलाल जी देवड़ा, शंकरलाल समरथाजी बड़वाल, मदनलाल नाथूजी मेवाड़ा, इंद्रकुमार मांगीलाल जी मार, चमनाजी परमार मोदरान, गोकुलराम थानाराम जी ओसवाल, छोगाराम नरसाजी मेवाड़ा, लसाजी भगवान जी मेवाड़ा का होगा ।
बैठक में गलबाराम आर्य, ओमप्रकाश आर्य, लादूराम मेवाड़ा सुरेश बड़वाल, शंकरलाल देवड़ा, कन्हैयालाल मेवाड़ा, महेंद्र राठौड़, नरपतलाल आर्य, चंपालाल देवड़ा, ललित देवड़ा, नरपत बड़वाल, शांतिलाल सियोटा, डायाराम बड़वाल, महेंद्र मेवाड़ा, श्याम देवड़ा, मोहनलाल सियोटा, हितेश माल, चंपालाल मालवीया, मनोज देवड़ा, दिनेश ओसवाल, दिनेश देवड़ा, रवि देवड़ा, प्रवीण मारू, फुलाराम देवड़ा, उत्तम देवड़ा, गोकुल देवड़ा, नरेंद्र सियोटा, सुरेश पुणेचा,शांतिलाल पोनेचा, भगवानाराम बड़वाल सहित कई सदस्य उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें