जिला बनाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में धरना प्रदर्शन जारी - JALORE NEWS
![]() |
Protest-continues-under-the-aegis-of-District-Banao-Sangharsh-Samiti |
जिला बनाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में धरना प्रदर्शन जारी - JALORE NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 17 अप्रैल 2023 ) जिला बनाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में सतहरवें दिन क्रमिक अनशन जारी रहा l
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि सोमवार को धुंबडिया पंचायत एवं धाणसा पंचायत की ओर से समिति को सहयोग एवं समर्थन हेतु सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासियों ने नारेबाजी के साथ आक्रोश व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया । धरनास्थल पर हिम्मताराम सरपंच धुंबडिया ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार हर हाल में भीनमाल को जिला बनाए । हर लिहाज से भीनमाल जिला बनाने हेतु मापदंडों में प्रथम स्थान रखता है ।
सेरणा सरपंच जयदीपसिंह ने कहा कि सरकार हमारी मांग को नजरंदाज न करें अन्यथा आंदोलन को उग्र रूप दिया जाएगा । धाणसा उपसरपंच लालसिंह ने कहा कि सत्रह दिन से आंदोलन शांतिपूर्ण रूप से चल रहा है, सरकार इसे किसी भी सुरत में हल्के में न लें । जरूरत पड़ने पर एवं समिति के आहृवान पर हर पंचायत पर चक्काजाम किया जाएगा ।
सोमवार को धरना स्थल अनशनकारी हीराराम धुमबडियां, हेमसिंह, लाखसिंह, सवाईसिंह, प्रभुराम, हडमतसिंह, परमसिंह, मसराराम, सुजानाराम, भभुताराम, मांगाराम, नरपत चौधरी, ग्राम पंचायत धाणसा से भारताराम देवासी, रमेशकुमार तीरगर, मोहनलाल तीरगर, हरिभाई वागरी, चुनाराम वागरी, पुराराम वागरी, वचनाराम वागरी, पीराराम वागरी, सोयाराम मेघवाल, सुरेश हरिजन, हीराराम हरिजन, सतराराम मेघवाल मौजुद रहे । इसी प्रकार समिति की ओर से शेखर व्यास, स्वामी दिव्यस्वरूपदास, अशोकसिंह ओपावत, श्रवणसिंह राव, भरतसिंह भोजाणी, शंभुसिंह राठौड़, सत्यवानसिंह राजपुरोहित, रामलाल पुरोहित, शैतानसिंह भाटी, हकसिंह भावानी, विक्रमसिंह इराणी, चिंटुसिंह इराणी, जोगेंद्रसिंह राव, सत्तार शाह, नटवरलाल ओझा, सोहनलाल सहित सैकड़ों की संख्या में नगरवासी मौजुद रहे ।
धरने पर बैठने वाले लोग
सोमवार को प्रभुराम चौधरी, सुजानाराम चौधरी, सवाईसिंह, मसराराम पुरोहित, रमेश दवे धूमडिया, भीमसिंह राठौड बीवी, गणेशाराम चौधरी, हड़मतसिंह, वर्धाराम चौधरी, मूंगाराम चौधरी, हीराराम, भभुताराम मेघवाल, लालसिंह धानसा, हरिख भाई धनसा, सुनाराम बागरी, पूराराम, भारतराम देवासी, रमेशकुमार, मोहनकुमार, जयदीपसिंह सेरणा, पांचाराम प्रजापत मोदरा धरने पर बैठे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें