Jalore News
अघोरी श्री रामगिरी जी के आश्रम में मनाई श्री सेन जयंती - JALORE NEWS
Shri-Sen-Jayanti-celebrated-in-Aghori-Shri Ramgiri ji-s-ashram |
अघोरी श्री रामगिरी जी के आश्रम में मनाई श्री सेन जयंती - JALORE NEWS
सिरोही ( 17 अप्रैल 2023 ) जावाल शहर के अघोरी श्री रामगिरी जी के आश्रम में सोमवार को श्री सेन जयंती मनाई गई। संत शिरोमणी श्री सेनजी महाराज के तस्वीर पर पुष्प हार, धूप कर एंव मुंह मीठा कर जयंति मनाई गई। जिसमे कई शहर वासियों ने हिस्सा लिया ।
श्री रामगिरी जी महाराज ने सेन समाज को एकता , समरसता, पशु पक्षी के प्रति प्रेम ,और धर्म के प्रति जागरूक और एक होने का संदेश दिया । इस दौरान श्री सेन समाज सेवा संस्थान जावाल के अध्यक्ष मोहन लाल बाबूजी सेन, सचिव मुकेश जी, कोषाध्यश रामलाल सेन, राजू भाई, खीमाराम , पृथ्वीराज सेन वागा राम, नैना राम, गुलाबजी, छगनजी, प्रतापजी , गोविंद ,रमेशजी, प्रकाश देवाराम कैलाश ,हिम्मत जी,धीरज ,चिराग विशाल नरेश जी, नरेंद्र आदि उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Jalore News
एक टिप्पणी भेजें