विप्र बन्धुओ की मीटिंग हुई सम्पन्न - JALORE NEWS
![]() |
vipr-bandhuo-kee-meeting-huee-sampann |
विप्र बन्धुओ की मीटिंग हुई सम्पन्न - JALORE NEW8
सिरोही ( 17 अप्रैल 2023 ) हनुमान जी मंदिर प्रांगण, गली 1 टांकरिया कॉलोनी के विप्र बन्धुओ की मीटिंग हुई। बैठक में श्री परशुराम जन्मोत्सव समिति, सिरोही के संयोजक मण्डल व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
टांकरिया के सभी प्रबुद्ध ब्राह्मण बन्धुओ ने आगामी 22 अप्रैल को सिरोही शहर में भगवान परशुराम जन्मोत्सव के निमित्त सिरोही शहर में होने वाली भव्य शोभायात्रा के विषय में चर्चा की। सभी ब्राह्मण बन्धुओ ने टांकरिया से अधिक से अधिक संख्या मे भाग लेने का प्रण लिया व बैठक मे उपस्थित वरिष्ठजनो ने पुरे टांकरिया क्षेत्र मे हर ब्राह्मण बन्धु के घर जाकर निमंत्रण देने की योजना बनाई, जिस क्रम मे टांकरिया की संयोजन समिति बनाई गयी जिसमे संरक्षक मण्डल मे अमृतलालजी पुरोहित, दलपतराजजी पुरोहित, डायालालजी दवे
बस्ती प्रमुख राकेशजी पुरोहित, कार्यक्रम संयोजक राजेशजी पुरोहित, कार्यक्रम सह-संयोजक रोहितजी ओझा, दिलीप जी पुरोहित, आनंदजी रावल को बनाया गया। टांकरिया मे संचालित पुरोहित छात्रावास से भी अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थिति देने के लिए छात्रावास प्रमुख भरतजी पुरोहित व रणवीरसिंहजी बनाया गया। सभी ने अपार उत्साह के साथ कार्यक्रम को भव्य बनाने का आह्वान किया। टांकरिया से एक झांकी की भी योजना बनाने को लेकर चर्चा हुई
बैठक में सभी आयोजक मण्डल व कार्यकर्ताओ ने श्री परशुराम भगवान की भव्य शोभायात्रा को लेकर सिरोही शहर में रूट (मार्ग) तय किया। रूट (मार्ग) को लेकर बहुत सारे सुझावो व विचार विमर्श के बाद में शोभायात्रा का शुभारम्भ रामझरोखा से होना तय किया गया जो रामझरोखा से आयुर्वेदिक हास्पीटल होते हुए वीर भगवान चौक, नीलमणी चौक, सदर बाजार, गणेश बावडी, सरजावा दरवाजा, बस स्टेण्ड, सम्पूर्णानन्द कॉलोनी, कल्पतरू होटल, भाटकडा कोट से भाटकडा स्कूल होते हुए पशु चिकित्सालय के सामने से पुनः रामझरोखा पर समापन होगा। उक्त रूट पर सभी ने एकराय होकर सहमति जाहिर की। कल बैठक में श्री अरूणजी ओझा, पूर्व जिलाध्यक्ष, विप्र फाउण्डेशन भी उपस्थित रहे जिनको सर्वसम्मति से श्री परशुराम जन्मोत्सव समिति, सिरोही में संरक्षक नियुक्त किया गया। बैठक में भामाशाहो से राशि एकत्रित करने हेतु भी योजना बनाई गयी। शोभायात्रा हेतु डी.जे., रथ, उपरणो (दुपट्टे) का आर्डर भी दिया गया।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें