चौधरी बने ग्रामीण ब्लॉक निजी स्कूलों के अध्यक्ष - JALORE NEWS
![]() |
Chaudhary-became-the-president-of-rural-block-private-schools |
चौधरी बने ग्रामीण ब्लॉक निजी स्कूलों के अध्यक्ष - JALORE NEWS
जालौर ( 17 अप्रैल 2023 ) जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव भागली में श्रीनाथ पब्लिक सैकैण्डरी स्कूल भागली सिन्धलान मे निजी विधालय संघ के चुनाव सम्पन्न हुए।
जिसमे चुनाव प्रभारी प्रकाशकुमार गर्ग,जयन्तिलाल राठौड, मोहम्मद इलियास की देख रेख में चुनाव सम्पन्न कराये गये। जिसमें कुल ग्रामीण ब्लॉक की कुल अस्सी स्कूलो में से सित्ततर विधालय मे चुनाव प्रक्रिया मे भाग लेकर मतदान किया गया।
जिसमें अध्यक्ष पद के लिए कुलदीप चौधरी व मॉगीलाल खाम्बु मैदान थे।जिसमे कुलदीप चौधरी को 77 में से 45 मत मिले व मांगीलाल को 32 मत प्राप्त हुए। जिसमे 13 मत से कुलदीप चौधरी विजय हुए। सचिव पद पर विक्रम श्रीमाली सांथू जीते व अन्य पदो के लिए निर्विरोध चुने गए जिसमे उपाध्यक्ष पद पर राजेन्द्रसिह कोषाध्यक्ष रमेश बारुपाल चुने गये।
इस अवसर पर अध्यक्ष किशनाराम चौधरी,पूर्व अध्यक्ष प्रेमसिह स्वामी, हेमन्त सियाग,ललित दहिया आकोली,अमरदास वैष्णव ,पूनमसिह चूरा, कुन्दनसिंह माण्डोली,श्रवण सिंह,मूलाराम,मागीलाल,विक्रमकुमार,दिनेश गर्ग, कालूराम,खंगाराराम,गोविन्द कुमार,मनोज उपाध्याय, प्रभुराम,पेकाराम, डायाराम,पूर्णसिह,जयन्तिलाल,पूजाराम,कृष्णकुमार गर्ग,मदनलाल भरतकुमार,शान्तिलाल, भेरुसिह,जयकिशन,बाबूलाल,मेहन्द्रपाल, मनिषशर्मा,विपिनभट्ट,योगेशकुमार, हिषेशकुमार,डायाराम,गोविन्दसिंह हाकिमसिह,सुरेश कुमार,रूपाराम, पुखराज,छगनलाल तथा अन्य संस्था प्रधान उपस्थित थे।अन्त में विधालय के प्रधानाध्यापक जितेन्द्रसिह ने सभी को धन्यवाद दिया।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें