जालौर जिला जैन फेडरेशन अहमदाबाद द्वारा बिजनेस एक्सपो एवम राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन - JALORE NEWS
![]() |
The-Business-Expo-was-inaugurated-by-Shri-Harsh-Sanghvi-Honorable-Minister-of-State-for-Home-Affairs-Government-of-Gujarat |
बिजनेस एक्सपो का उद्घाटन गुजरात सरकार के माननीय गृह राज्य मंत्री श्री हर्ष संघवी गुजरात सरकार ने किया - The Business Expo was inaugurated by Shri Harsh Sanghvi, Honorable Minister of State for Home Affairs, Government of Gujarat.
जालोर ( 17 अप्रैल 2023 ) जालोर जिल्ला जैन फेडरेशन अहमदाबाद द्वारा बिजनेस एक्सपो एवम राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया गया!इस दौरान बिजनेस एक्सपो का भी आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन गुजरात सरकार के माननीय गृह राज्य मंत्री श्री हर्ष संघवी ने किया !बिज़नेस एक्सपो में20प्रतिष्टितकंपनियों ने हिस्सा लिया!इस एक्सपो का मुख्य उद्देश्य घरेलू महिलाएं जो घर से व्यपार करती है उन्हें प्रोत्साहितकरना है! अधिवेशन में फेडरेशन के अध्यक्ष जयन्ति लाल सेठ ने समाज हित में में गत वर्ष के किए गए कार्यों का विवरण दिया वह आगामी वर्ष की योजनाओं पर भी चर्चा की गई!महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा नीतू बोहरा ने गत वर्ष के महिला प्रकोष्ठ द्वारा किए गए कार्यो पर एवम आगामी वर्ष की योजनाओं पर प्रकाश डाला!व्यपार प्रकोष्ठ एवम युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये !स्वास्थ्य सेवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवम राजस्थान हॉस्पिटल के ट्रस्टी श्री कान्ति लाल कोठारी ने भी चर्चा में हिस्सा लिया!बैठक में सर्व सम्मति से जालौर जिल्ला जैन फेडरेशन के लिए एक भवन की आवश्यकता पर भी चर्चा की गई!इसमे प्रोफेशनल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र सोलंकी द्वारा भी गत वर्ष में किए गए कार्य एवम आगामी वर्ष की योजनाओं पर भी चर्चा हुई!
लाभार्थी परिवार श्री बाबूलाल जी सह लाभार्थी परिवार श्री जयन्ति लाल जी सेठ,सूरज मलजी अंडोनि, घेवर चन्द जी तलावत, वीरेन्द्र जी मेहता ,जयरूपचन्द जी परिवार का आभार व्यक्त किया गया !अंत में फेडरेशन के सचिव विनोद बाफना द्वारा धन्यवाद दिया गया!बैठक के दौरान सुमेरमल बोकड़िया, घेवरचंद मेहता विनय सोनगरा जितेन्द्र जैन, मीठालाल बोहरा, अशोक शाह, कैलाश कागरेचा, राजेश मेहता, कान्तिलाल संघवी, अरविंद शाह, प्रवीण सेठ की भी गरिमामयीउपस्थिति रही!
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें