नए दृष्टिकोण वाले छह दिवसीय शिविर का हुआ शुभारंभ, उमड़े हजारों लोग - JALORE NEWS
![]() |
Six-day-camp-with-new-approach-started-thousands-of-people-gathered |
नए दृष्टिकोण वाले छह दिवसीय शिविर का हुआ शुभारंभ, उमड़े हजारों लोग - JALORE NEWS
माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 14 अप्रैल 2023 ) जीवन में भले ही कोई भी कार्य करना हो, कोई भी लक्ष्य हो, किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ना हो, तो इसकी पहली सीढ़ी ही शरीर है। हर यात्रा शरीर से ही प्रारंभ होती है। लेकिन विडंबना यह है कि शरीर के प्रति कोई गंभीर ही नही है।
उक्त कथन शुक्रवार को स्थानीय गायत्री मंदिर के पास सन टू ह्यूमन द्वारा आयोजित छह दिवसीय नए दृष्टिकोण वाले शिविर के पहले दिन वरिष्ठ प्रशिक्षिका साधक मां मैत्रयी ने संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि बेहोशी से भरा हुआ जीवन ही बीमारियां लाता है और कोई भी चिकित्सा पद्वति उस बीमारी को ठीक नहीं कर सकती है, केवल मेंटेन कर सकती है। शरीर के प्रति समझ पैदा होने पर ही पूरी तरह स्वस्थ और आनंद पूर्ण जीवन जिया जा सकता है। उन्होंने शरीर में ऑक्सीजन बढ़ाने वाले व्यायाम के कुछ प्रयोग करवाकर लोगों में स्फूर्ति का संचार किया। ठीक पौने छह बजे शुरू हुए इस शिविर में भाग लेने के लिए हजारों लोग उमड़ पड़े । शिविर के दौरान नृत्य के प्रयोग पर पूरा परिसर भक्ति रस में सरोबार हो गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में डाॅक्टर, एडवोकेट, इंजीनियर, सरकारी अधिकारी-कर्मचारी, राजनैतिक-सामाजिक संस्थान के पदाधिकारी-कार्यकर्ता, मीडिया से जुड़े बंधु सहित पुरुष वर्ग एवं महिला शक्ति ने भाग लिया ।
शिविर संयोजक कन्हैयालाल खंडेलवाल ने बड़ी संख्या में भाग ले रहे इस छह दिवसीय शिविर में नगर वासियों के उत्साह की सराहना की । खंडेलवाल ने बताया कि शेष पांच दिन शिविर साढ़े पांच बजे ही शुरू हो जायेगा और साढ़े सात बजे तक चलेगा।
ऊर्जावान नाश्ते से अभिभूत हुए साधक
दो घंटे के शिविर में करीब 20 आइटम वाले दिए गए ऊर्जावान अदृश्य नाश्ते से लोग अभिभूत हुए और शांति पूर्वक उसे ग्रहण किया।
आज आयेंगे परम आलय
शिविर के शेष तीन दिनों का मार्गदर्शन करने के लिए सन टू ह्यूमन के प्रणेता परम आलय शनिवार को ही भीनमाल पंहुचेंगे। शाम को साढ़े छह बजे नगर वासियों द्वारा नाहर बैंकट भवन में उनका स्वागत किया जाएगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें