अम्बेडकर जयंती को लेकर विशेष बैठक का आयोजन -JALORE NEWS
![]() |
Special-meeting-organized-on-Ambedkar-Jayanti |
अम्बेडकर जयंती को लेकर विशेष बैठक का आयोजन -JALORE NEWS
पत्रकार विजय सिंह राव आंवलोज
जालोर ( 6 अप्रैल 2023 ) बिशनगढ़ निकटवर्ती माण्डवला ग्राम पंचायत में मेघवाल समाज सेवा समिति 13 परगना की बैठक बाबा रामदेव मंदिर मांडवला समिति अध्यक्ष छगनलाल सांफाडा की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमे आगामी 14अप्रेल 2023 विश्व रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी जन्म जयंती समारोह मनाने हेतु बैठक का आयोजन बाबा रामदेव मंदिर मांडवला में रखी गई।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि समिति के प्रभारी बंशीलाल विरास व संयोजक दलाराम विरास मांडवला को सर्वसहमति से मनोनीत किए गए। समिति के हर कार्यक्रम प्रभारी व संयोजक महोदय के मार्गदर्शन में होंगे।बैठक में निर्णय 14 गांवों में मोटर साइकिल रैली निकाली जाएगी।
उपस्थित अध्यक्ष छगनलाल सांफाडा, बंशीलाल विरास,दलाराम विरास, सचिव रमेश कुमार विरास, प्रवक्ता तेजाराम बोकडा, जयंतिलाल,रमेश कुमार V,रमेश H, अचलाराम पिजोपुरा,आदरिंग राम पहाड़पुरा, गोविन्द कुमार, धीरज समेत कई सामज बन्धुओं ने भाग लिया।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें