रॉय कॉलोनी बाडमेर में दिन दहाडे अपहरण की घटना मे वांछित 1000 रूपये का ईनामी मुलजिम गिरफतार करने मे सफलता -JALORE NEWS
Succeeded-in-arresting-wanted-accused-of-Rs-1000-reward-in-broad-daylight-abduction-incident-in-Roy-Colony-Barmer. |
रॉय कॉलोनी बाडमेर में दिन दहाडे अपहरण की घटना मे वांछित 1000 रूपये का ईनामी मुलजिम गिरफतार करने मे सफलता -JALORE NEWS
बाड़मेर ( 6 अप्रैल 2023 ) जिला पुलिस अधीक्षक श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि वांछित अपराधियों की दस्तयाबी हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री नरपतसिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाडमेर व श्री आंनदसिंह वृताधिकारी वृत बाड़मेर के सुपरविजन में गठित टीम श्री गंगाराम खावा निपु थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर मय टीम, श्री परवतसिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना ग्रामीण बाडमेर मय टीम व श्री चन्द्रसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना रिको क्षैत्र बाडमेर मय टीम द्वारा वांछित एक हजार रूपये के ईनामी अपराधी पृथ्वीसिंह पुत्र आम्बसिंह जाति राजपूत निवासी पाताणियों की ढाणी महाबार पुलिस थाना सदर बाडमेर को गिरफतार करने मे सफलता अर्जित की गई।
घटना का विवरण -
दिनांक 10.07.2022 को शहर बाडमेर में पांच बत्ती चौराहा रॉय कॉलोनी बाडमेर पर शाम करीबन 05 बजे मोतीसिंह पुत्र चुतरसिंह राजपूत निवासी लक्ष्मीनगर बाडमेर का एक सफेद पिकअप गाडी बिना नम्बरी में सवार अज्ञात मुलजिमान द्वारा मोटरसाईकिल के टक्कर मारकर अपहरण कर गांव देरासर के पास मारपीट कर हाथ पैर तोडकर मरा समझ कर पटक कर गये जिस पर दौराने ईलाज मजरूब मोतीसिंह के पर्चा ब्यान पर प्रकरण दर्ज कर अज्ञात मुलजिमान की तलाश पतारसी शुरू की गई।
कार्यवाही पुलिस -
प्राथी मोतीसिंह द्वारा कुछ समय पर रेणू चौधरी पुत्र देव कुमार जाति जाट निवासी इन्द्रा नगर बाडमेर से कोर्ट मैरिज की गई थी। जिससे आपसी रंजीश के चलते रेणू चौधरी के भाई राज कुमार ने अपनी माता श्रीमती कमला देवी व अपने दोस्त हिन्दूसिंह निवासी महाबार के साथ में मिलकर षडयत्र रचकर मोतीसिंह का अपहरण कर उसके हाथ पैर तोडने हेतू सहयोगी पृथ्वीसिंह पुत्र आम्बसिंह राजपूत निवासी महाबार को साथ लिया उक्त घटना में राजकुमार, श्रीमति कमलादेवी व हिन्दूसिंह को पुर्व मे ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
सरीक मुलजिम पृथ्वीसिंह बाद वाका फरार होने से मुलजिम पृथ्वीसिंह की गिरफ्तारी पर 1000 रूपये का ईनाम घोषित किया। वांछित ईनामी अपराधी पृथ्वीसिंह की गिरफतारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाडमेर व उप पुलिस अधीक्षक वृत बाडमेर के निर्देशन मे थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली, थानाधिकारी पुलिस थाना ग्रामीण व थानाधिकारी पुलिस थाना रिको मय जाब्ता की विशेष टीमो का गठन कर आवश्यक निर्देश दिये गये जिसपर गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन व सम्भावित स्थानो पर तलाश पतारसी करते हुए दिनांक 5.4.23 को वांछित ईनामी अपराधी पृथ्वीसिंह पुत्र आम्बसिंह जाति राजपूत उम्र 25 साल पेशा मजदुरी निवासी पाताणियों की ढाणी महाबार पुलिस थाना सदर बाडमेर को गिरफतार करने मे सफलता अर्जित की गई। मुलजिम से गहनता से अनुसंधान व पूछताछ जारी हैं।
आपराधिक रेकर्ड :-
मुलजिम पृथ्वीसिंह आले दर्जे का बदमाश व चोर, नकबजन है जिसके विरूद्व कुल 9 प्रकरण दर्ज है जिसमे 4 प्रकरण मोटरसाईकिल चोरी, 1 प्रकरण हल्के वाहन चोरी व 4 प्रकरण अपहरण, मारपीट के दर्ज है। उक्त अपहरण के प्रकरण मे 1000 रूपये का वांछित अपराधी था।
पुलिस टीम -
1. श्री गंगाराम खावा नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली
2. श्री परबतसिह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना बाडमेर ग्रामीण
3. श्री चन्द्रसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना रिको क्षैत्र बाडमेर
4. श्री अमराराम सउनि पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर
5. श्री रावताराम हैड कानि 252 पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर
6. श्री महिपाल सिंह हैड कानि डीएसटी टीम जिला बाडमेर
7. श्री प्रकाश कानि 87 पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर
8. श्री केसराराम कानि 1449 पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर
9. श्री गिरधरसिंह कानि चालक 738 पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें