पंजाब, हिमाचल प्रदेश व श्री गंगानगर में करीब आधा दर्जन नशीली टेबलेट के प्रकरणो मे वांछित मुलजिम बाबुलाल को गिरफ्तार करने मे सफलता -JALORE NEWS
![]() |
Success-in-arresting-wanted-accused-Babulal-in-about-half-a-dozen-drug-tablet-cases-in-Punjab-Himachal-Pradesh-and-Sri-Ganganagar |
पंजाब, हिमाचल प्रदेश व श्री गंगानगर में करीब आधा दर्जन नशीली टेबलेट के प्रकरणो मे वांछित मुलजिम बाबुलाल को गिरफ्तार करने मे सफलता -JALORE NEWS
बाड़मेर ( 6 अप्रैल 2023 ) राजस्थान के बाड़मेर जिले के चौहटन गांव में मंदिर दर्शन करने आया पंजाब, हिमाचल प्रदेश व राजस्थान का वांटेड तस्कर को चौहटन पुलिस ने वीरात्रा माता सर्किल से गिरफ्तार किया है। आरोपी नशीली दवाईयों का तस्कर है जो कई सालों पहले लाइसेंस लेकर बड़ी मात्रा में अवैध तरीके से नशीली दवाइयां सप्लाई कर रहा था। इसके खिलाफ पंजाब, हिमाचल प्रदेश व श्रीगंगानगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज है। पुलिस को लंबे समय से आरोपी की तलाश थी। पुलिस ने कोर्ट में पेश कर श्रीगंगानगर पुलिस को सुपुर्द कर दिया है।
पुलिस को मुखबिर से इतला मिली थी कि विरात्रा मंदिर चौहटन में दर्शन करने के लिए संदिग्ध व्यक्ति आया है। इस पर पुलिस चौहटन थानाधिकारी भुटाराम के नेतृत्व में एएसआई सुभानी अली की टीम ने दबिश देकर आरोपी से पूछताछ की गई। आरोपी बाबुलाल पुत्र ईशराराम निवासी धोलानाडा आडेल को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। वहीं उसके पास एक काले रंग की स्कार्पियो गाड़ी को भी जब्त किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि वांछित अपराधियों की दस्तयाबी हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री नरपतसिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाडमेर व श्री धर्मेंद्र डुकिया वृताधिकारी वृत चौहटन के सुपरविजन में श्री भुटाराम नि0पु0 थानाधिकारी चौहटन के निर्देशन में श्री सुभानअली सउनि पुलिस थाना चौहटन मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर ईतला पर पंजाब, हिमाचल प्रदेश व श्री गंगानगर जिले मे एनडीपीएस एक्ट के प्रकरणो मे वांछित मुलजिम बाबुलाल को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की गई।
पुलिस कार्यवाही :-
श्री भुटाराम नि0पु0 थानाधिकारी चौहटन के निर्देशन में श्री सुभानअली सउनि पुलिस थाना चौहटन मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर ईतला पर विरात्रा मंदिर चोहटन में दर्शन करने आये संदिग्ध बाबुलाल पुत्र ईशराराम जाति जाट निवासी धोलानाडा, आडेल पुलिस थाना रागेश्वरी को संज्ञेय अपराध कारित करने का अंदेशा होने पर धारा 107/151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया गया व उसके पास एक काले रंग की स्कार्पियों वाहन नम्बर जी.जे.01 केजेड 0494 संदिग्ध को भी जब्त किया गया हैं।
मुलजिम बाबुलाल आले दर्ज का नशीली टेबलेट का तस्कर व बदमाश है जो एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रकरणो में सदीक फरीदाबाद -पंजाब, कालाअम्ब-हिमाचल प्रदेश व श्री गंगानगर जिले के 5 प्रकरणों मे वांछित है। मुलजिम के विरूद्ध पंजाब मे 1,80,000 नशीली टेबलेट व राजियासर श्री गंगानगर में 39,500, जवाहर नगर श्री गंगानगर में 16,500 व 6,100 नशीली टेबलेट व हिमाचल प्रदेश मे भी नशीली टेबलेट के संबंध मे एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दर्ज प्रकरणो मे मुलजिम लम्बे समय से फरार चल रहा हैं। उक्त कार्यवाही मे श्री अनोप कुमार कानि 1700 व श्री हरलाल पुनिया कानि 1714 की विशेष भुमिका रही।
पुलिस टीम¬
1. श्री भुटाराम नि0पु0 थानाधिकारी पुलिस थाना चौहटन
2. श्री सुभानअली स0उ0नि0 पुलिस थाना चौहटन
3. श्री मनोहरसिंह कानि 595 पुलिस थाना चौहटन
4. श्री अनोप कुमार कानि 1700 पुलिस थाना चौहटन
5. श्री हरलाल पुनिया कानि 1714 पुलिस थाना चौहटन
6. श्री सवाईराम कानि 661 पुलिस थाना चौहटन
7. श्री दलाराम कानि 1711 पुलिस थाना चौहटन
8. श्री कमलेश कुमार कानि 1253 पुलिस थाना चौहटन
9. श्री सुरेन्द्र कुमार कानि 602 पुलिस थाना चौहटन
10. श्री भरोसीराम कानि चालक 1171 पुलिस थाना चौहटन
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें