बाड़मेर / Barmer news : एक देशी पिस्टल, तीन मैगजिन, दो कारतूस बरामद करने में सफतला , एक मुलजिम गिरफ्तार - JALORE NEWS
Succeeded-in-recoverin-a-country-made-pistol-three-magazines-two-cartridges-one-accused-arrested |
एक देशी पिस्टल, तीन मैगजिन, दो कारतूस बरामद करने में सफतला , एक मुलजिम गिरफ्तार - JALORE NEWS
बाड़मेर ( 28 अप्रैल 2023 ) पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से एक देशी पिस्टल, तीन मैगजिन व दो जिन्दा कारतूस बरामद करने में सफलता हासिल की गई।
पुलिस अधीक्षक बाडमेर श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि जिले में अवैध हथियारों की धरपकड व वांछित अपराधियों की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री सत्येन्द्रपालसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व श्री आनन्दसिंह वृताधिकारी वृत बाड़मेर के सुपरविजन में श्री परबतसिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना ग्रांमीण बाड़मेर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से एक देशी पिस्टल, तीन मैगजिन व दो जिन्दा कारतूस बरामद करने में सफलता हासिल की गई।
कार्यवाही पुलिस :-
आज दिनांक 28.04.23 को मुखबीर की सूचना पर श्री परबतसिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना ग्रांमीण बाड़मेर के नेतृत्व में श्री पूनमचन्द हैड कानि. प्रभारी पुलिस चौकी विशाला मय जाब्ता द्वारा सरहद कपूरड़ी में मुलजिम जसराज पुत्र श्री गुमनाराम जाति जाट (पाबड़ा) उम्र 22 साल निवासी कपूरड़ी पुलिस थाना ग्रांमीण बाड़मेर को दस्तयाब कर उसके कब्जा से एक देशी पिस्टल, तीन मैगजिन व दो जिन्दा कारतूस बरामद करने में सफलता हासिल की जाकर मुलजिम को गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में पुलिस थाना ग्रामीण बाड़मेर में आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर अवैध हथियार की खरीद फरोख्त के सम्बन्ध में अनुसंधान व पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में श्री पूनमचन्द हैडकानि. 210 प्रभारी पुलिस चौकी विशाला की अहम भूमिका रही।
पुलिस टीम-
1 श्री परबतसिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना ग्रांमीण बाड़मेर
2 श्री हनुमानाराम उनि पुलिस थाना ग्रांमीण बाड़मेर
3 श्री पूनमचन्द हैडकानि. नं. 210 पुलिस थाना ग्रांमीण बाड़मेर
4 श्री प्रेमकुमार कानि. नं. 1392 पुलिस थाना ग्रांमीण बाड़मेर
5 श्री तेजपाल कानि. नं. 1272 पुलिस थाना ग्रांमीण बाड़मेर
6 श्री मगाराम कानि. 976 पुलिस थाना ग्रांमीण बाड़मेर
7 श्री भूपेन्द्रसिंह कानि. 522 डीसीआरबी बाड़मेर
7 श्री शिरतन कानि. 98 डीसीआरबी बाड़मेर
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें