मोबाईल टॉवरों से तेल व बैटरी चोरी वारदातों का खुलासा करने में सफलता , 2 मुलजिम गिरफ्तार - JALORE NEWS
Success-in-revealing-theft-incidents-2-accused-arrested |
मोबाईल टॉवरों से तेल व बैटरी चोरी वारदातों का खुलासा करने में सफलता , 2 मुलजिम गिरफ्तार - JALORE NEWS
बाड़मेर ( 28 अप्रैल 2023 ) पुलिस टीम द्वारा मोबाईल टॉवरों पर तेल चोरी के प्रकरण का खुलाशा कर दो आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक बाडमेर श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि जिले में सम्पति समबन्धी अपराधों की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की दस्तयाबी हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री सत्येन्द्रपालसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व श्री आनन्दसिंह वृताधिकारी वृत बाड़मेर के सुपरविजन में श्री परबतसिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना ग्रांमीण बाड़मेर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा मोबाईल टॉवरों पर तेल चोरी के प्रकरण का खुलाशा कर दो आरोपीयों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई। आरोपियों ने दो अन्य मोबाईल टॉवरो से बैटरी व डीजल चुराने की वारदाते करना स्वीकार किया है।
प्रकरण का विवरण :-
प्रार्थी श्री रघूवंशराज शेखावत सुपरवाईजर जीओ मोबाईल टॉवर ने पुलिस थाना ग्रामीण पर रिपोर्ट पेश की कि सरहद कपूरड़ी में लगे जीओ व एयरटेल कम्पनी के मोबाईल टॉवरों पर लगे जनरेटर से करीब सो लीटर डीजल व एक बेटरी दिनांक 25,26.04.23 की रात्री में अज्ञात मुलजिमानों द्वारा चोरी करना वगैरा पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया।
कार्यवाही पुलिसः-
मोबाईल टॉवरों पर तेल चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए श्री परबतसिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना ग्रांमीण बाड़मेर के नैतृत्व में श्री बाबूलाल हैडकानि. नं. 871 प्रभारी पुलिस चौकी भाडखा मय जाब्ता द्वारा प्रकरण में गहनता से अनुसंधान करते हुए आसूचना से अज्ञात मुलजिमानों के बारे में जानकारी करते हुए मुलजिम बन्नेसिंह पुत्र श्री खेतसिंह जाति राजपूत निवासी रासारा तला मुगेरियां पुलिस थाना शिव व सवाईसिंह पुत्र श्री शेरसिंह जाति रावणा राजपूत निवासी रणधा पुलिस थाना झिझनियाली जिला जैसलमेर को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ की गई तो उक्त आरोपीयों द्वारा वारदात करना स्वीकार किया जिस पर उक्त दोनों को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त वाहन स्कार्पियो एवं चोरी हुआ डीजल बरामद करने में सफलता हासिल की गई। मुलजिमानों से विस्तृत पूछताछ करने पर ग्रांमीण थाना के अलावा पुलिस थाना सदर हल्का क्षैत्र में दो मोबाईल टॉवरों से डीजल व बेटरी चोरी करने की वारदाते करना स्वीकार किया है। मुलजिमानों से प्रकरण में अनुसंधान व पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में श्री बाबूलाल हैडकानि. प्रभारी पुलिस चौकी भाडखा की विशेष भूमिका रही।
पुलिस टीम-
1 श्री परबतसिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना ग्रांमीण बाड़मेर
2 श्री बाबूलाल हैडकानि. 871 पुलिस थाना ग्रांमीण बाड़मेर
3 श्री मगाराम कानि. 1741पुलिस थाना ग्रांमीण बाड़मेर
4 श्री हनुमानराम कानि.1485 पुलिस थाना ग्रांमीण बाड़मेर
5 श्री मगाराम कानि. ड्राईवर 976 पुलिस थाना ग्रांमीण बाड़मेर
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें