7.500 किलोग्राम अवैध पोस्त डोडा बरामद करने मे सफलता, एक आरोपी गिरफतार -JALORE NEWS
Success-in-recovering-7.500-kg-of-illegal-poppy-seed-one-accused-arrested |
7.500 किलोग्राम अवैध पोस्त डोडा बरामद करने मे सफलता, एक आरोपी गिरफतार -JALORE NEWS
बाड़मेर ( 10 अप्रेल 2023 ) पुलिस अधीक्षक बाडमेर श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम एंव धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा श्री नितेश आर्य, वृताधिकारी वृत बालोतरा श्रीमती नीरज शर्मा के सुपरविजन में श्रीमति डिम्पल कुवंर उ0नि0 थानाधिकारी पुलिस थाना जसोल मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम ओमाराम रहवासीय मकान से अवैध डोडा पोस्त 07.500 किलोग्राम बरामद करने मे सफलता हासिल की गई ।
कार्यवाही पुलिसः-
श्रीमति डिम्पल कुवंर उ0नि0 थानाधिकारी पुलिस थाना जसोल मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईतलानुसार जसोल गांव में मुलजिम ओमाराम पुत्र रणछोड़जी जाति प्रजापत पैशा मजदूरी निवासी भैरू तालाब रोड़ जसोल के रहवासीय मकान से 7 किलो 500 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद करने मे सफलता अर्जित की जाकर मुलजिम ओमाराम को गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध मे पुलिस थाना जसोल परं एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर आरोपी से अवैध डोडा पोस्त के बारे में अनुसधान व पुछताछ की जा रही है।
पुलिस टीम :-
1. श्रीमति डिम्पल कुवंर उ0नि0 थानाधिकारी पुलिस थाना जसोल।
2. श्री वीरसिंह हैड कानि0 593 पुलिस थाना जसोल।
3. श्री मोहनलाल हैड0 कानि. 896 पुलिस थाना जसोल
4. श्री मोहनलाल कानि0 1261 पुलिस थाना जसोल
5. श्री चन्द्रपालसिंह कानि0 869 पुलिस थाना जसोल
6. श्री खीयाराम कानि0 ड्रा0 964 पुलिस थाना जसोल
7. श्री प्रेमदान कानि0 1796 पुलिस थाना जसोल
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें