अवैध डोडा पोस्त तस्करी के प्रकरण में वांछित मुलजिम गिरफ्तार - JALORE NEWS
Wanted-accused-arrested-in-case-of-illegal-Doda-poppy-smuggling |
अवैध डोडा पोस्त तस्करी के प्रकरण में वांछित मुलजिम गिरफ्तार - JALORE NEWS
बाड़मेर ( 10 अप्रेल 2023 ) पुलिस अधीक्षक बाडमेर श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की धपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अति. पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं वृताधिकारी वृत पचपदरा के निकटतम सुपरविजन में श्री कैलाशदान उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना कल्याणपुर मय पुलिस टीम द्वारा प्रकरण संख्या 14/2023 धारा 8/15, 25, 29 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना मण्डली में बरामदा अवैध डोडा पोस्त के सप्लायर वांछित मुलजिम प्रेमराज उर्फ प्रेमाराम पुत्र श्री मेहताराम जाति जाट निवासी चण्डालिया पुथा औंसिया जिला जोधपुर की तलाश एवं दस्तयाबी हेतु थाना स्तर पर टीम गठित की जाकर वांछित मुलजिम की निरंतर संभावित स्थानों पर तलाश की जाकर दिनांक 09.04.2023 को वांछित मुलजिम प्रेमराज उर्फ प्रेमाराम जाट को पचपदरा से दस्तयाब किया जाकर उक्त प्रकरण में बाद अन्वेषण पूछताछ गिरफ्तार किया गया।उक्त प्रकरण में पूर्व में दो मुलजिमान बालकिशन उर्फ बालाराम जाट व बाबुराम जाट को गिरफ्तार किया जा चुका है ।
पुलिस टीम -
श्री कैलाशदान उनि थानाधिकारी पुलिस थाना कल्याणपुर ।
श्री अभिषेक कुमार कानि नंबर 213 पुथा कल्याणपुर ।
श्री महेश कुमार कानि नंबर 1230 पुथा कल्याणपुर ।
श्री राजकुमार कानि नंबर 1240 पुथा कल्याणपुर ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें