फायरिंग प्रकरण में 01 वर्ष से फरार वांछित अपराधी गिरफ्तार करने मे सफलता -JALORE NEWS
Success-in-arresting-wanted-criminal-absconding-since-01-year-in-firing-case |
फायरिंग प्रकरण में 01 वर्ष से फरार वांछित अपराधी गिरफ्तार करने मे सफलता -JALORE NEWS
बाड़मेर ( 10 अप्रेल 2023 ) पुलिस अधीक्षक बाडमेर श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि वांछित अपराधियों की गिरफतारी हेतु चलाये जा विशेष अभियान के तहत श्री नरपतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाडमेर, श्री धर्मेन्द्र डुकिया वृताधिकारी वृत चौहटन के सुपरविजन में श्री हंसाराम चौधरी नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सेड़वा के नेतृत्व में श्री ओमप्रकाश हैड कानि मय टीम द्वारा फायरिंग करने के प्रकरण में पिछले 1 वर्ष से फरार वांछित आरोपी नरेन्द्र कुमार पावडा को पावण्डा की ढाणी भोपतपूर पुलिस थाना रिंगस जिला सीकर में दबिश दी जाकर दस्तयाब कर गिरफतार करने में सफलता हासिल की गई।
घटना का विवरण -
दिनांक 20.02.2022 को सरहद गंगापुरा भैरूड़ी मे दिनेश वगैरा ने रंजीश वंश प्रार्थी हरिराम की गाड़ी के टायर पर फायर किया जिससे गाड़ी का टायर फट गया। प्रार्थी पक्ष द्वारा गाड़ी छोडकर भागने पर दिनेश वगैरा ने मिलकर गाड़ी के कांच फोड़ दिये व खड़ी गाड़ी के टककर मारी व गाड़ी की स्टेफनी चुराकर ले गये जिस संम्बध में पुलिस थाना सेड़वा पर प्रकरण संख्या 36/2022 पंजीबद्व किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया।
कार्यवाही पुलिस -
पुर्व मे नामजद मुख्य आरोपी दिनेश पुत्र राणाराम जाति विश्नोई निवासी दुटवा, मांगाराम पुत्र किशनाराम जाति विश्नोई निवासी गंगापुरा भेरूड़ी को गिरफतार कर घटना में प्रयुक्त बिना नंम्बरी क्रेटा गाडी व एक स्वीफ्ट कार जब्त की गई तथा दिनांक 28.03.23 को आरोपी मालाराम पुत्र श्री तेजाराम जाति विश्नोई निवासी रणोदर पुलिस थाना चितलवाना जिला जालौर को गिरफतार किया गया।
श्री हंसाराम निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना सेड़वा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आसुचना व तकनीकी सहायता से प्रकरण मे वांछित फरार आरोपी नरेन्द्र कुमार पावडा पुत्र हरिसिंह पावडा जाति जाट उम्र 21 वर्ष निवासी पावण्डा की ढाणी भोपतपूरा रिंगस जिला सीकर को गिरफतार करने में सफलता हासिल की गई।
पुलिस टीम -
1. श्री हंसाराम चौधरी नि पु थानाधिकारी पुलिस थाना सेडवा
2. श्री ओमप्रकाश हैड कानि 935 पुलिस थाना सेड़वा
3. श्री महिपालसिंह हैड कानि डीएसटी बाड़मेर
4. श्री महिपाल कानि 1576 पुलिस थाना सेडवा
5. श्री प्रेमसुख चालक कानि नं 1356 पुलिस थाना सेड़वा
6. श्री ओमप्रकाश कानि 806 डीसीआरबी बाड़मेर
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें