गागरिया कस्बे में सोनी की दुकान में हुई नकबजनी का चौथा आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता -JALORE NEWS
The-disclosure-of-the-incident-of-Nakbajni-in-Gadrarod |
गडरारोड में हुई नकबजनी की वारदात का खुलासा - The disclosure of the incident of Nakbajni in Gadrarod
बाड़मेर ( 10 अप्रेल 2023 ) पुलिस अधीक्षक बाडमेर श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्री नरपतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाडमेर, श्री धर्मेन्द्र डूकिया वृताधिकारी चौहटन के सुपरविजन में श्री दाउद खान उ.नि. थानाधिकारी रामसर मय टीम द्वारा दिनांक 05 व 06.02.23 की मध्य रात्रि को गागरिया कस्बें में एक सोनी की दुकान का शटर तोडकर उसमें रखे सोने-चॉदी के जेवरातों के लॉकर को एक कैंपर गाडी में डालकर ले जाने की वारदात के चौथे आरोपी कैलाश कुमार भील निवासी जूना पतरासर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने पूछताछ में डेढ साल पूर्व गड़रारोड़ में भी नकबजनी की वारदात करना स्वीकार किया है।
घटना का विवरणः-
दिनांक 06.02.23 को प्रार्थी श्री अनिल कुमार जाति सोनी निवासी विशाला हाल निवासी राय कॉलोनी बाडमेर की ग्राम गागरिया स्टेशन में स्थित दुकान में दिनांक 05 व 06.02.23 की रात्रि में अज्ञात पॉच से सात चोरो द्वारा दुकान का शटर तोड़कर दुकान के अंदर रखी तिजोरी(लॉकर) जिसमें सोने के करीब 30 ग्राम के आभुषण एवं चॉदी के करीब 18-19 किग्रा. के आभुषण बोलेरों कैंपर में ले जाने के सम्बन्ध में प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया।
वारदात का खुलासा :-
गागरिया कस्बें में हुई नकबजनी की वारदात का पूर्व में पुलिस थाना रामसर की टीम द्वारा खुलासा कर प्रकरण में आरोपी 1. छगनराम मेघवाल निवासी पनावास उण्डू पुलिस थाना शिव जिला बाडमेर हाल निवासी बबर मगरा जैसलमेर 2. रोहित कुमार जाति भील निवासी कोरियो का गांव पुलिस थाना रामगढ जिला जैसलमेर 3. भैराराम जाति भील निवासी बोला पुलिस थाना बाडमेर ग्रामीण को गिरफ्तार किया गया था। इन मुलजिमानों के कब्जें से करीब 8.5 किग्रा. चॉदी के आभूषण एवं 30 ग्राम सोने के जेवरात बरामद किये थे।
प्रकरण में वांछित अपराधी कैलाश कुमार भील निवासी जूना पतरासर को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई। गिरफ्तार आरोपी से गहनता से पूछताछ की गयी तो आरोपी ने आज से करीब डेढ साल पूर्व गडरारोड स्थित ज्वैलरी शॉरूम में अपने अन्य सहयोगीयों के साथ मिलकर चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है।
आरोपी कैलाश कुमार अपने पिता के साथ गडरारोड में रहता था। इसी दौरान आरोपी की इंस्टाग्राम पर रोहित कुमार से दोस्ती होती है। इंस्टाग्राम के माध्यम से वो आपस में मिलते हैं तथा चोरी की वारदात करना शुरू करते है। गडरारोड स्थित दुकान में चोरी की वारदात में इनके साथ जैसलमेर के बदमाश प्रवृति के लोग भी शरीक थे। आरोपी से अनुसंधान व पूछताछ की जा रही है।
पुलिस टीमः-
1. श्री दाउद खान उनि. थानाधिकारी रामसर
2. श्री अभिषेक कानि. नं. 1329 पुलिस थाना रामसर
3. श्री बाबुराम कानि. नं. 612 पुलिस थाना रामसर
4. श्री राजेश कानि. नं. 1085 पुलिस थाना रामसर
5. श्री ओमप्रकाश कानि. 806 डीसीआरबी बाड़मेर
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें