एक अवैध देशी पिस्टल मय 1 कारतूस बरामद करने में सफलता, एक मुलजिम गिरफ्तार -JALORE NEWS
![]() |
Vrit-Chauhtan-s-top-10-wanted-permanent-warranty-arrested-since-2016 |
एक अवैध देशी पिस्टल मय 1 कारतूस बरामद करने में सफलता, एक मुलजिम गिरफ्तार -JALORE NEWS
बाड़मेर ( 10 अप्रेल 2023 ) पुलिस अधीक्षक बाडमेर श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि जिले में अवैध हथियारों की रोकथाम एवं अपराधियों की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री नरपतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाडमेर, श्री धर्मेन्द्र डूकिया वृताधिकारी वृत चौहटन के सुपरविजन में श्री दाउद खान उ.नि. थानाधिकारी रामसर मय टीम द्वारा रात्रि में नाकाबंदी के दौरान चाडी गांव में मुलजिम पन्नाराम के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल मय 1 कारतूस बरामद करने में सफलता हासिल की गई।
कार्यवाही पुलिस :-
दिनांक 10.04.23 की रात्रि में श्री दाउद खान उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना रामसर मय टीम द्वारा नर्मदा पाईप लाईन से पानी चोरी की रोकथाम एवं लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही हेतु नाकाबंदी की गयी। दौराने नाकाबंदी मोटरसाईकिल सवार पनाराम पुत्र लाखाराम जाति जाट उम्र 20 साल निवासी चाडी को रोककर तलाशी ली गई तो उसके पास एक अवैध देशी पिस्टल लॉडेड एक राउण्ड के मिली जिसकों बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में पुलिस थाना रामसर पर आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर मुलजिम से अवैध हथियार खरीदने एवं रखने के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है।
पुलिस टीमः-
1. श्री दाउद खान उनि. थानाधिकारी रामसर
2. श्री इन्द्राराम एचसी नं. 625 पुथा. रामसर
3. श्री अभिष्ोक कानि. नं. 1329 पुलिस थाना रामसर
4. श्री बाबुराम कानि. नं. 612 पुलिस थाना रामसर
5. श्री बीरबल कानि. नं. 1662 पुलिस थाना रामसर
6. श्री मोहनराम कानि. 1731 पुलिस थाना रामसर
वृत चौहटन का टॉप-10 वर्ष 2016 से वांछित स्थाई वारण्टी गिरफ्तार - Vrit Chauhtan's top-10 wanted permanent warranty arrested since 2016
पुलिस अधीक्षक बाडमेर श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की धपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्री धर्मेन्द्र डूकिया वृताधिकारी वृत चौहटन के निर्देशन में गठित पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय सिविल न्यायाधीश एवम् न्यायिक मजिस्ट्रेट चौहटन के कोर्ट केस नम्बर 281/2015 सरकार बनाम गजेन्द्रसिंह में वर्ष 2016 से फरार स्थाई वारण्टी तथा वृत स्तर पर टॉप-10 चिन्हित अपराधी भूपतसिंह पुत्र सगतसिंह जाति राजपूत निवासी महाबार पीथल पुलिस थाना सदर बाड़मेर को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की। इस कार्यवाही में श्री गोपीकिशन हैड कानि. वृत कार्यालय चौहटन की विशेष भूमिका रही है।
टीम सदस्यः-
01. श्री गोपीकिशन हैड कानि0 891 वृत कार्यालय चौहटन
02. श्री सवाईराम कानि0 661 पुलिस थाना चौहटन
03. श्री सांगाराम कानि0 वृत कार्यालय चौहटन
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें