मुस्लिम समाज ने विशेष प्रार्थना कर जिला बनाने की दुआ की - JALORE NEWS
![]() |
The-Muslim-society-prayed-for-the-formation-of-the-district-by-offering-special-prayers. |
मुस्लिम समाज ने विशेष प्रार्थना कर जिला बनाने की दुआ की - JALORE NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 14 अप्रैल 2023 ) भीनमाल को जिला बनाने की मांग को लेकर 14 वें दिन मुस्लिम समाज की ओर धरना स्थल पर पहुंचकर धरना दिया गया। पवित्र माह रमजान में सैकड़ों मुस्लिमों ने धरना स्थल पर विशेष प्रार्थना करके भीनमाल को जिला बनाने की दुआ की । इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड कार्यालय में ज्ञापन सौंपा ।
देशवाली कोटवाल समाज के प्रदेशाध्यक्ष हाजी सत्तारखां व स्थानीय सदर रसीदखां के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने शुक्रवार को पवित्र माह रमजान में जुमे की नमाज के बाद उपखण्ड कार्यालय के बाहर निरन्तर चल रहे धरना स्थल पर पहुंचकर संघर्ष समिति को समर्थन दिया। इस दरम्यान वक्ताओं ने कहा कि संघर्ष समिति बधाई की पात्र है, जो पिछले करीब एक माह से भीनमाल की जनता लिए संघर्षरत है। हाजी सत्तारखान ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जिलों के नवगठन के लिए एक उच्च स्तरीय समिति रामलुभाया की अध्यक्षता में गठित की गई थी ।
जिस समिति द्वारा राजस्थान में नव जिलों के गठन के संबंध में सरकार को नये जिले कौनसे बनाने है, उसकी रिपोर्ट आंकलन करनी थी, उसमें भीनमाल क्षेत्र को जिला बनाने बाबत् हर तरह से योग्यता थी मगर भीनमाल नया जिला बनने के लिए पूरी तरह से जनहित में मानक बिन्दुओं पर जिला बनने की योग्यता रखता है । फिर भी जिला नही बनाकर भीनमाल की जनता के साथ अन्याय किया गया है ।
एडवोकेट रुस्तमखान ने कहा कि सरकार को नवीन जिलों के गठन की प्रक्रिया में भीनमाल क्षेत्र को प्राथमिकता से जिला बनाने की प्रक्रिया में जिला घोषित करना था । जो एक आदर्श सरकार का लोक कल्याणकारी निर्णय व कदम होता, लेकिन भीनमाल जिला घोषित नहीं किया गया। जबकि भौतिक व धरातल की स्थिति पर भीनमाल क्षेत्र हर तरह से जिला बनने के योग्य है ।
अधिवक्ता अशोकसिंह ओपवात ने कहा कि समस्त भीनमाल की जनता 16 मार्च से लगातार धरना व ज्ञापन देकर भीनमाल को जिला बनाने की मांग कर रहे है । परन्तु सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं देकर भीनमाल की जनता की भावना के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है । इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर भीनमाल क्षेत्र की जनभावना का सम्मान करते हुए जल्द से जल्द एक बार पुनः जिला बनाने के संबंध में भीनमाल क्षेत्र के वास्तविक आंकड़े, तथ्य, वस्तुस्थिति व धरातल की स्थिति राजस्व अधिकारियों के माध्यम से मंगवाकर भीनमाल जिला घोषित करने की मांग की गया।
इससे पूर्व संघर्ष समिति के वरिष्ठ सदस्य शेखर व्यास ने मुस्लिम समाज के इमाम हाफीज साहब, हाजी सत्तारखां व आदमअली को दुपट्टा भेंटकर स्वागत किया। धरना के बाद मुस्लिम समाज के लोग रैली के रूप में उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पहुंचे। मुस्लिम समाज की ओर से धरना स्थल पर पवित्र माह रमजान व जुमा के अवसर पर विशेष प्रार्थना करके अल्लाह से भीनमाल को जिला बनाने की दुआ की गई।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर संघर्ष समिति के सत्यावनसिंह राजपुरोहित, भरतसिंह भोजाणी, शैतानसिंह भाटी, शंभूसिंह राठौड़, हकीमखां, मुस्ताक अली, इकबाल खान, रूस्तमखान, आदमखां, नफीस अख्तर, मुख्तियार बेहलीम, मुस्ताकअली, भुट्टेखान, नुरूद्दीन राठौड़, जावेद गौरी, जलालुद्दीन सहित सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें