अवैध धारदार हथियार धारीया बरामद करने में सफलता , एक मुलजिम गिरफतार - JALORE NEWS
Success-in-recovering-illegal-sharp-edged-weapon-one-accused-arrested |
अवैध धारदार हथियार धारीया बरामद करने में सफलता , एक मुलजिम गिरफतार - JALORE NEWS
बाड़मेर ( 14 अप्रैल 2023 ) पुलिस अधीक्षक बाडमेर श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि जिले में अवैध हथियारों की रोकथाम एवं अपराधियों की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा तथा वृताधिकारी वृत गुड़ामालानी के सुपरविजन में श्री दुर्गाराम स.उ.नि. पुलिस थाना धोरीमन्ना मय पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर दौराने नाकाबंदी सरहद बाछडाउ में मुलजिम दीपाराम पुत्र खेराजराम जाति जाट निवासी बेनिवालसर खेमपुरा बाछडाउ पुलिस थाना धोरीमना के पास से एक धारदार हथियार धारीया को बरामद करने में सफलता हासिल की गई।
कार्यवाही पुलिस :-
दिनांक 14.04.2023 को हल्का क्षैत्र में गश्त के दौरान श्री दुर्गाराम स.उ.नि. मय जाब्ता पुलिस थाना धोरीमन्ना को मुखबीर से प्राप्त सूचना पर बाछडाउ से बेनिवालसर खेमपुरा जाने वाली सडक पर नाकाबंदी की जाकर मुलजिम दीपाराम पुत्र खेराजराम जाति जाट निवासी बेनिवासर खेमपुरा बाछडाउ पुलिस थाना धोरीमना वाले को मोटरसाईकल सहित दस्तयाब कर उसके कब्जे से धारदार हथियार धारीया बरामद करने में सफलता हासिल की गई। इस सम्बन्ध में पुलिस थाना धोरीमन्ना में आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर मुलजिम से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस टीमः--
01.श्री दुर्गाराम सउनि पुलिस थाना धोरीमना
02.श्री हनुमानराम हैड कानि 271 पुलिस थाना धोरीमना
03 श्री रायमलराम कानि 30 पुलिस थाना धोरीमना
04 श्री जगदीशराम कोनि 120 पुलिस थाना धोरीमना
05 श्री बृजलाल कानि 359 पुलिस थाना धोरीमना
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें