जिला बनाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में पत्रकारों ने अनशन पर रह कर दिया सहयोग - JALORE NEWS
Under-the-aegis-of-District-Banao-Sangharsh-Samiti-journalists-cooperated-by-staying-on-hunger-strike |
जिला बनाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में पत्रकारों ने अनशन पर रह कर दिया सहयोग - JALORE NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 9 अप्रैल 2023 ) जिला बनाओ संघर्ष समिति द्वारा दिये जा रहे धरने के नौवें दिन रविवार को भीनमाल पत्रकार संघ के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर अपनी भावनाओं का इजहार किया ।
धरने पर बैठे पत्रकार संघ के सदस्यों का भीनमाल जिला बनाओ संघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार माणकमल भंडारी ने सुझाव देते हुए कहा कि शहर के सभी वार्डो में रात्रि चौपाल का आयोजन कर वहां ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस मामले से अवगत कराया जावे, ताकि उनकी भागीदारी भी हमें मिल सके । भंडारी ने शहर के सभी पालिका सदस्यों को भी इस अभियान में जुड़ने का आव्हान करते हुए कहा कि यह उनकी भी जिम्मेदारी है । परबतसिंह राव ने कहा कि क्षेत्र जिला बनने के लिहाज से हर तरह के मानक पर खरा होने के बावजूद भी जिला नही बनाया गया। पृथ्वीराज गोयल ने कहा कि कमजोर पैरवी के कारण भीनमाल जिला नही बन पाया । अगर अब भी जिला नही बनता है तो यह क्षेत्र पिछड़ जायेगा।
संघर्ष समिति के एडवोकेट भरतसिंह भोजाणी ने कहा कि जिला बनाने के लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे । धरातल पर जितना संघर्ष करना पड़ेगा उसके लिये तैयार हैं। डा. शैतानसिंह भूतेल ने कहा कि इस आन्दोलन में आम जनता का भी भरपूर सहयोग लेना चाहिए । संघर्ष समिति के शैतानसिंह भाटी ने अनशन पर बैठे पत्रकारों का आभार व्यक्त किया।
अनशन पर यह बैठे
वरिष्ठ पत्रकार माणकमल भंडारी, परबतसिह राव, पृथ्वीराज गोयल, तुलसाराम माली, मुकेश सोलंकी, भरत सोनी, ललित होंडा, उत्तमसिंह राव, उत्तम गोस्वामी, रविन्द्र रोहिण, मनीष दवे, विक्रम राठी, विक्रम सेन, सतीश सुन्देशा, हीरालाल भाटी, आसुसिंह राव ।भीनमाल जिला बनाओ संघर्ष समिति द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन के कार्यक्रम के दौरान रविवार को स्वामी दिव्यस्वरूपदास, शेखर व्यास, शैतानसिंह चौहान, नरेश अग्रवाल, अशोकसिंह ओपावत, सत्यवानसिंह राजपुरोहित, श्रवणसिंह राव, शम्भूसिंह राठौड़, सतीश सैन, पहाड़सिंह राव, सुरेश वोरा, नरपतसिंह राव, लक्ष्मण भजवाड़, ठाकराराम मेघवाल, लक्ष्मणसिंह राव, विक्रमसिंह ईराणी, सतार शाह, विक्रमसिंह लोल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें