सामाजिक न्याय सप्ताह में किया गया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन नितिन सोनी भाजपा जिला मंत्री - JALORE NEWS
Health-camp-organized-in-social-justice-week-Nitin-Soni-BJP-district-minister |
सामाजिक न्याय सप्ताह में किया गया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन नितिन सोनी भाजपा जिला मंत्री - JALORE NEWS
पनवाड़ी महोबा ( 9 अप्रैल 2023 ) भाजापा जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर के निर्देशानुसार मंडल महोबकंठ में भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा सामाजिक न्याय सप्ताह में थाना महोबकंठ के सामने सोसायटी परिसर मे स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसमे मुख्य अतिथि जिला मंत्री/मंडल प्रवासी महोबकंठ नितिन सोनी रहे !
कार्यक्रम की अध्यक्षता पीयूष मिश्रा मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा के द्वारा की गई जिसमे डॉ० देवेंद्र गुप्ता डाॅ० नेहा निरंजन डाॅ० रामकेश पटेल लैब असिस्टेंट राहुल चौधरी वार्ड ब्वाय भानु प्रताप वर्मा डाॅ० नीतू वर्मा सब सेंटर महोबकंठ स्टॉफ उपस्थित रहें चिकित्सा शिविर मे 150 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करके उनका इलाज किया गया और सभी मरीजों को दवा दी गई ! इस कार्यक्रम मे मंडल अध्यक्ष भाजपा वीरेंद्र तिवारी जिला मंत्री भाजयुमो रविंद्र मिश्रा मंडल उपाध्यक्ष भाजयुमो सुमित पाठक सचिन तिवारी आकाश साहू सहित समस्त युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे !
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें