मोदरान मे 15दिन से पेयजल की सप्लाई बंद, अधिकारी व हेल्पलाइन वाले जबाव तक नही देते - JALORE NEWS
modaran-me-15-din-se-paijal-ki-saplai-band-adhikari-v-helpaline-vale-jabav-tak-nahi-dete |
मोदरान मे 15दिन से पेयजल की सप्लाई बंद, अधिकारी व हेल्पलाइन वाले जबाव तक नही देते - JALORE NEWS
पत्रकार जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
मोदरान/जसवंतपुरा /भीनमाल ( 10 अप्रेल 2023 ) जालौर जिले के जसवंतपुरा तहसील के भीनमाल पंचायत समिति के मोदरान गांव मे पंद्रह दिन से पिने के पानी की सप्लाई नही हो रही है तब मोदरान मे खानदानी बरसो से जमे लाईन मैन से बात करते है ग्रामीणों को जबाव तक नही देते है और तु तडाके से जबाव देते और पानी कब आयेगा पुछने पर बताते है कुए मे पानी नही है
मोटर खराब है और लाईट नही है ऐसे बहाने हमेशा लोगो को बताते हैं जबकि उनके निजी खेत मे पानी सप्लाई होता हैं इस सम्बन्ध जिला कलेक्टर हेल्पलाइन नंबर 02973-222216 पर शिकायत दर्ज करवाना चाहते है तो जलदाय विभाग के नम्बर 02973-222272 पर शिकायत दर्ज करवाने की बात करते है और जब जलदाय विभाग जालोर के ईस नम्बर शिकायत लिखने का बोलते है तो #भीनमाल के नम्बर दे देते है और अपना पला झाड देते है लेकिन जब भीनमाल जलदाय विभाग को कॉल करे तो वहा कॉल नो रिप्लाई आता है तो अब आप सभी बताये ईस सम्बन्ध मे ग्रामीण किसे शिकायत दर्ज करवाये ईस प्रकार ग्रामीण ईलाको मे 15दिन मे एक बार भी पानी सप्लाई नहीं हो पाता है और सरकारी हेल्प लाईन बनी है उन पर ग्रामीणों को तु तडाक से जबाव देकर कॉल कट कर देते है यहा कोई अलग नम्बर थमा देते है ऐसी है हमारे राजस्थान सरकार की व्यवस्था ग्रामीण लोगों का फलोराईट युक्त खारा पानी मे नहाने धोने के काम आता है वो भी नसीब नही हो रहा है और लोगो को मजबुरी मे 400/-₹ से 700/'₹ मे पानी का टैंकर डलवाना पडता है
जबकी पैसे वाले व अमीर लोग तो पानी का टैंकर डलवाना चाहे तो डलवा देते है लेकिन गरीब लोग क्या करे पुरे दिन ईधर उधर खेतो मे पानी का घडा लेकर घुमते है लेकिन जालोर जिला प्रशासन पुरी तरह निष्क्रिय है जिस वजह से ग्रामीणों को मुलभुत सुविधा भी उपलब्ध नहीं हो रही है ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें