खुशखबरी : जिले में 24 अप्रेल से 30 जून तक महंगाई राहत कैंपों का होगा आयोजन - JALORE NEWS
Urban-body-and-pancha-at-committee-wise-50-permanent-camps-will-be-organized-in-the-district |
विशेष सुचना : जिले में नगरीय निकाय व पंचायत समितिवार 50 स्थाई शिविरों का होगा आयोजन - Urban body and panchayat committee wise 50 permanent camps will be organized in the district
जालोर ( 18 अप्रैल 2023 ) राज्य सरकार द्वारा आमजन को महंगाई से राहत दिलाने के लिए जिले में 24 अप्रेल से 30 जून तक प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगरीय निकायों के प्रत्येक वार्ड में दो दिवसीय महंगाई राहत कैंपों का आयोजन किया जायेगा। इसके साथ ही इसी अवधि में जिले में नगरीय निकाय व पंचायत समितिवार महंगाई राहत कैंप के 50 स्थाई शिविरों का भी आयोजन किया जायेगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण की विभिन्न योजनाओं, फ्लैगशिप योजनाओं तथा राज्य के बजट 2023-24 के प्रावधानों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए जिले में 24 अप्रेल से 30 जून, 2023 तक महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गाँवों के संग अभियान एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें 30 विभागों द्वारा अपनी भागीदारी सुनिश्चित की जायेगीl
---------------------------------------------------------
महंगाई राहत कैंपों में इन योजनाओं के लिए होगा रजिस्ट्रेशन - mahangaee raahat kaimpon mein in yojanaon ke lie hoga rajistreshan
उन्होंने बताया कि महंगाई राहत कैंपों के दौरान गैस सिलेण्डर योजना व मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट व कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट प्रति माह निःशुल्क बिजली के लिए रजिस्ट्रेशन व मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत रजिस्ट्रेशन व फूड पैकेट कार्ड वितरण, महात्मा गाँधी नरेगा ग्रामीण स्वरोजगार गारंटी योजना (25 अतिरिक्त दिवस व विशेष योग्यजन को 100 अतिरिक्त दिवस रोजगार) के रजिस्ट्रेशन व जॉब कार्ड वितरण, इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत रजिस्ट्रेशन व जॉब कार्ड वितरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत न्यूनतम 1000 रूपये पेंशन प्रतिमाह के लिए रजिस्ट्रेशन व रिवाइज्ड पीपीओ ऑर्डर वितरण, पालनहार योजना की बढ़ी हुई प्रतिमाह राशि 750 रूपये एवं 1500 रूपये प्रतिमाह के लिए रजिस्ट्रेशन व संशोधित भुगतान आदेश वितरण, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की बढ़ी हुई बीमा राशि 25 लाख रूपये तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना की बढ़ी हुई बीमा राशि 10 लाख के लिए रजिस्ट्रेशन एवं नवीन पॉलिसी किट वितरण, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत पशु बीमा के लिए रजिस्ट्रेशन व पॉलिसी किट वितरण किया जायेगा।
--------------------------------------------------------------------
जिले में 38 ग्रामीण व 12 नगरीय क्षेत्रों में लगेंगे महंगाई राहत के स्थाई कैंप - Permanent inflation relief camps will be set up in 38 rural and 12 urban areas in the district
इसी प्रकार 24 अप्रेल से 30 जून तक जालोर नगरीय निकाय क्षेत्र में पंचायत समिति जालोर, नगर परिषद कार्यालय जालोर, महिला पुलिस थाना जालोर व मण्डलेश्वर महादेव मंदिर, नेहरू उद्यान के पास वाली गली जालोर, भीनमाल नगरीय निकाय क्षेत्र में नगरपालिका परिसर भीनमाल, पंचायत समिति परिसर भीनमाल व राजकीय अस्पताल के सामने गांधी सर्कल के पास भीनमाल, रानीवाड़ा नगरीय निकाय क्षेत्र में पंचायत समिति रानीवाड़ा तथा सांचौर नगरीय निकाय क्षेत्र में शोभाला का गोलिया सांचौर, नगरपालिका कार्यालय सांचौर, इंन्दिरा वाचनालय सांचौर व न्यू बस स्टेण्ड सांचौर में महंगाई राहत के स्थाई कैंपों का आयोजन होगा।
महंगाई राहत कैंप में होगा उज्जवला रसोई गैस अनुदान योजना का आवेदन
Rajasthan Gas Silender 500 रु में देने की घोषणा की है इस योजना के लिए राजस्थान में 24 अप्रैल से लगने वाले महंगाई राहत कैंप में आवेदन प्राप्त किए जायंगे इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको आधार कार्ड , जन आधार कार्ड, बैंक खाता पास बुक व मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी, आईएनएस दस्तावेज के साथ जब आपकी ग्राम पंचायत में कैंप लगे उस दिन कैंप में जाकर आवेदन कर सकते है इसके लिए उज्जवला योजना में मिलगे गैस कनेक्शन व BPL परिवार इस योजना के लिए आवेदन कर पायंगे,
कैंप में वितरण होंगे मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड
राजस्थान के नागरिको राज्य सरकार द्वारा अब एक मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड भी वितान किया जायगा जिसमे कई तरह के लाभ सामिल होंगे यह कार्ड महंगाई राहत कैंप में आने वाले लाभार्थियों को दिया जायगा साथ में जो लाभार्थी योजनाओ के लिए आवेदन करेंगे उन्हें यह कार्ड मिलेगा साथ में इस कार्ड को बाद में ऑनलाइन भी डाउनलोड किया जा सकेगा |
राजस्थान महंगाई राहत कैंप लिस्ट कैसे देखे - Rajasthan Mahangai Rahat Camp List Check Online
महंगाई राहत कैंप रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल शुरू किया गया है जिसमे आपको कैंप की जानकारी ऑनलाइन दी जाती है जिसमे आप राजस्थान में लगने वाले कैंप की लिस्ट भी देख सकते है इसके लिए आप निम्न स्टेप के माध्यम से कैंप लिस्ट चेक करे |
- सर्वप्रथम आपको महंगाई राहत पोर्टल पर जाना है
- इसके बाद आपको यहा Camp Details पर क्लिक करना है
- अब आपको अपना क्षेत्र जैसे जिला तहसील ग्राम पंचायत सेलेक्ट करना है
- इसके बाद आपको एरिया सेलेक्ट कर सर्च करना है
- अब आपके समाने कैंप लिस्ट आ जायगी
- जिसमे आप देख सकते है कैंप कहा कब लगेंगे
महंगाई राहत कैंप में लेकर जाए यह जरुरी दस्तावेज
आपके क्षेत्र में जब महंगाई राहत कैंप लगे तक आपको कैंप में निम्न दस्तावेज लेकर जाना है वैसे तो आपको योजना के अनुसार दतावेज की आवश्यकता हो सकती है लेकिन यहा कुछ मुख्य दस्तावेज लिस्ट दी गई है जिनके साथ आप कई योजनाओ के लिए पंजीयन कर सकेंगे ।
- आधार कार्ड आवश्यक ले कर जाए
- जनआधार कार्ड जो राजस्थान का मुख्य दस्तावेज है
- आय प्रमाण पत्र अगर है तो
- बैंक खाता पास बुक
- मोबाइल नंबर
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- गैस डायरी
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें