अम्बेडकर जयंती पर वाहन रैली का किया जायेगा आयोजन - JALORE NEWS
Vehicle-rally-will-be-organized-by-13-village-Pargana-Mandwala-on-the-132nd-birth-anniversary-of-Dr.Bhimrao-Ambedkar |
अम्बेडकर जयंती पर वाहन रैली का किया जायेगा आयोजन - JALORE NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 10 अप्रेल 2023 ) बाबा रामदेव मंदिर माण्डवला में 13 गांव परगना मेघवाल समाज के बंधुओं ने एक बैठक में डाॅ भीमराव अम्बेडकर की जंयती मनाने की रूप रेखा पर विचार विमर्श किया ।
अध्यक्ष छगनलाल साफाड़ा ने बताया कि 14 अप्रैल को मेघवाल समाज सेवा समिति 13 गांव परगना माण्डवला द्वारा वाहन रैली का आयोजन किया जायेगा। वाहन रैली का रूट रटुजा, निम्बलाना, डागरा, केशवणा, तडवा, पिजोपुरा, साफाडा, तिखी, पहाडपुरा, सरदारगढ़, सामतीपुरा, बोकडा, मुडी, बिशनगढ़, माण्डवला जायेगी। सभी 13 गांव परगना के लोग इस रैली में भाग लेकर रैली को सफल बनायेगे।
इस अवसर पर बैठक में भूदरमल समाज सेवी, तेजाराम पूर्व सरपंच, जेराराम प्र.अ., बंशीलाल प्रभारी, दलाराम संयोजक, रमेशकुमार सचिव, अचलाराम पूर्व अध्यक्ष, जामताराम, अजय चौहान मिडिया प्रभारी, तेजाराम प्रवक्ता, जयंतीलाल सह सचिव, रमेशकुमार वार्ड पंच, जबराराम सहित 13 परगने के समाज बंधु उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें