मारू कुम्हार समाज का दशम सामूहिक विवाह समारोह को लेकर बैठक संपन्न हुई -JALORE NEWS
The-meeting-was-held-regarding-the-tenth-mass-marriage-ceremony-of-Maru-Kumhar-Samaj |
जालोर ( 10 अप्रैल 2023 ) 9 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेगे श्रीयादे सेवा संस्थान के कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक का आयोजन प्रजापत छात्रावास में फूलाराम सियोटा की अध्यक्षता में की गई ।
बैठक में दशम सामूहिक विवाह समारोह के संयोजक किशोर देवड़ा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मारू कुम्हार समाज का दशम सामूहिक विवाह समारोह सामतीपुरा रोड स्थित चामुंडा गार्डन में आगामी 22 अप्रैल शनिवार, अक्षय तृतीया को आयोजित होगा ।
समारोह में कुल 9 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेगे । समस्त जोड़ों को समाज के विभिन्न भामाशाह द्वारा कन्यादान सामग्री भेंट की जाएगी। समारोह की पत्रिका का वितरण शुरू कर दिया है जो जालौर, पाली, सिरोही, बाड़मेर राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र एवं दक्षिण भारत में समाज बंधुओं को भेजी जा रही हैं । समाज की ओर से संस्थान को आर्थिक सहयोग भी प्राप्त हो रहा है । समारोह में सहयोग करने वाले भामाशाह का विवाह समारोह में बहूमान किया जाएगा। समारोह के दिन सुबह 7:00 बजे ढोल धमाकों के साथ बारात का स्वागत किया जाएगा । 8:00 बजे तोरण की रस्म अदा कर 8:45 बजे वैदिक मंत्रोचार के साथ 9 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेगे और 1:00 बजे समाज की पाठ डोरिया व्यवहार की रीति परंपरा को कर 3:00 बजे आशीर्वाद समारोह के पश्चात नव दंपतियों को विदाई दी जाएगी। समारोह में समस्त भारत से हजारों की संख्या में समाज बंधु भाग लेंगे ।
समारोह के लिए विभिन्न व्यवस्था जैसे टेंट ,भोजन , चाय , पानी आदि की कर दी गई है । समारोह को सफल बनाने के लिए 8 कमेटियों का गठन किया जाएगा जिसमें चंवरी मंडप व्यवस्था, कन्यादान व्यवस्था, कैश काउंटर व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, मंच व्यवस्था, जल व्यवस्था, पंच पटेल जाजम व्यवस्था एवं मीडिया व्यवस्था कमेटी का गठन किया जाएगा । समारोह को सफल बनाने के लिए संस्थान के सभी सक्रिय सदस्य दिन रात अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं।
बैठक में चंपालाल देवड़ा, गलबाराम आर्य, ओमप्रकाश आर्य, लादूराम मेवाड़ा, महेंद्र राठौड़, कन्हैयालाल मेवाड़ा, शंकरलाल देवड़ा, ललित देवड़ा, सुरेश बड़वाल, नरेंद्र बड़वाल, मनोज देवड़ा, शांतिलाल पोणेचा, मोहनलाल सियोटा, नरपतलाल आर्य, उत्तम देवड़ा, महेंद्र मेवाड़ा, श्यामलाल देवड़ा, सुरेश पोणेचा,पुखराज परिहार, डायाराम बडवाल,नरेंद्र सियोटा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें