भामाशाह घांची महेशपुरा द्वारा पक्षी-चबूतरा व प्याऊ का किया शुभारंभ - JALORE NEWS
bhaamaashaah-ghaanchee-maheshapura-dvaara-pakshee-chabootara-va--pyaoo-ka-kiya-shubhaarambh |
भामाशाह घांची महेशपुरा द्वारा पक्षी-चबूतरा व प्याऊ का किया शुभारंभ - JALORE NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
जालोर ( 25 अप्रैल 2023 ) स्थानीय स्वरूपुरा रोड पर स्थित मेघवाल समाज मंदिर सामतीपुरा में भामाशाह कुयाराम, विनोदकुमार सुपुत्र मालाराम भाटी जाति घांची पौत्र छोगाराम पुष्कर दीपक भाटी परिवार महेशपुरा द्वारा पक्षी चबूतरा और प्याऊ का निर्माण कर मेघवाल समाज को सुपुर्द किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंजू मेघवाल पूर्व जिला प्रमुख, सरपंच प्रतिनिधि खेताराम चौधरी, सहकारी समिति अध्यक्ष महावीरसिंह, पुखराज मेघवाल, पंचायत समिति सदस्य मंगेश चौधरी, उप सरपंच मीठालाल, अमरसिंह महेशपुरा, गणेशसिंह, नाथाराम भाटी, रमेशकुमार, भुराराम, वेलाराम, कसनाराम सोलंकी, नरसाराम घांची, पुनाराम घांची, मीठाराम प्रजापत, सकाराम भाटी, रमेशकुमार जोगसन, हनुमानाराम चौहान, आदाराम, लादाराम, भैराराम, दलाराम, तोलाराम, जोधाराम,
पीपाराम, हेमाराम, भेराराम, मानाराम, कानाराम, लेहराराम, पेमाराम, हस्तीमल,भीमाराम, नेनाराम, मुकेशकुमार, रामदेव मंदिर कमेटी के सदस्य भी मौजूद रहे । राष्ट्रीय सर्व मेघवंश महासभा (इण्डिया) के अधिकारी-कर्मचारी महासंघ राजस्थान के प्रदेश महासचिव अजय चौहान भी उपस्थित रहे। मेघवाल समाज द्वारा भामाशाह परिवार और समस्त अतिथियों का माल्यार्पण, साफा और शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। मेघवाल समाज सामतीपुरा द्वारा समस्त भामाशाह परिवार का बहुत बहुत आभार जताया गया ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें