नर्मदा पेयजल की आपूर्ति सहित हुए विकास के अनेक कार्य : पुखराज पाराशर - JALORE NEWS
narmada-peyajal-kee-aapoorti-sahit-hue-vikaas-ke-anek-kaary-pukharaaj-paaraashar |
नर्मदा पेयजल की आपूर्ति सहित हुए विकास के अनेक कार्य : पुखराज पाराशर - JALORE NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 25 अप्रैल 2023 ) जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर के मुख्य आतिथ्य में स्थानीय क्षेमंकरी माता मंदिर तलहटी पर नर्मदा नहर आधारित ई.आर. ट्रांसमिशन मैन परियोजना का लोकार्पण व पुनर्गठित शहरी जल प्रदाय योजना का शिलान्यास कार्यक्रम समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ।
समारोह के प्रारंभ में जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर सहित उपस्थित अतिथियों ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के राशि 84.72 करोड़ की लागत से निर्मित नर्मदा नहर आधारित ई.आर. ट्रांसमिशन मैन परियोजना (पार्ट-1, भीनमाल शहर) के लोर्कापण तथा राशि 50.97 करोड़ की लागत से पुनर्गठित शहरी जल प्रदाय योजना का शिलान्यास किया।
इस दौरान विधायक पूराराम चौधरी, पूर्व उप मुख्य सचेतक रतन देवासी, पूर्व विधायक डॉ. समरजीतसिंह, जिला कलक्टर निशान्त जैन व जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू उपस्थित रही।
समारोह में जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने शहर वासियों को नर्मदा का पेयजल उपलब्ध होने पर बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि जिले के विकास के लिए सभी जनप्रतिनिधियों ने मिलकर सम्मिलित प्रयास किए हैं । जिसके परिणामस्वरूप आज से भीनमाल शहर को नर्मदा का पानी मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्युत, पेयजल, सड़क सहित जिले में विकास के अनेक कार्य किए गए हैं। उन्होंने इस परियोजना के तहत बकाया कार्यों को शीघ्र पूर्ण किये जाने के साथ संबंधित अधिकारियों को प्रभावी मॉनिटरिंग करने की बात कही।
नर्मदा संघर्ष समिति के शेखर व्यास के नेतृत्व में अतिथियों का माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर विधायक पूराराम चौधरी, पूर्व उप मुख्य सचेतक रतन देवासी व पूर्व विधायक डॉ. समरजीत सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर के विशेष प्रयासों से भीनमाल शहर को आज यह सौगात प्राप्त हुई है। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजयकुमार वासु, उपखण्ड अधिकारी पूनम चौधरी, पुलिस उप अधीक्षक सीमा चोपड़ा, नर्मदा परियोजना के अधीक्षण अभियंता के.एल.कांत, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता ताराचंद कुलदीप, उमसिंह चांदराई, सुरेश बोहरा, हीरालाल बोहरा, सुनील पुरोहित, पुलिस थानाधिकारी लक्षण सिंह , श्रवणसिंह राठौड़, नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कार्मिक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें