भीषण गर्मी को देखते हुए टाईगर फोर्स ने किया प्याऊ का शुभारंभ - JALORE NEWS
![]() |
bheeshan-garmee-ko-dekhate-hue-taeegar-phors-ne-kiya-pyaoo-ka-shubhaarambh |
भीषण गर्मी को देखते हुए टाईगर फोर्स ने किया प्याऊ का शुभारंभ - JALORE NEWS
माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 24 अप्रैल 2023 ) स्थानीय उपखण्ड कार्यालय के सामने एवं नगर पालिका के बाहर एसबीआई एटीएम के पास हर साल की तरह इस वर्ष भी भीषण गर्मी के मौसम में लोगों को शीतल जल उपलब्ध करवाने के लिए क्षेमंकरी टाईगर फोर्स एवं आरती ग्रुप ने प्याऊ का शुभारम्भ किया ।
पालिका अधिशाषी अधिकारी प्रकाश डूडी ने फीता काटकर शीतल पेय जल वितरण व्यवस्था हेतु प्याऊ का शुभारंभ किया । इस अवसर पर टाइगर फोर्स के संयोजक किशोर सांखला ने कहा कि व्यक्ति समाज सेवा के क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से सेवा करता है, वही सच्ची प्राणी मात्र की सेवा होती है।
ये रहे उपस्थित
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर लक्ष्मणसिंह, टाईगर फॉर्स संयोजक किशोर सांखला, पूर्व अध्यक्ष मीठालाल सुन्देशा, संदीप देसाई, डाॅ सुरेश सुन्देशा, गजेन्द्र श्रीमाली, आनन्द शर्मा, मदनसिंह, नरेंद्र आचार्य, दिलीप, भावेश, विनोद, अरविंद, खेतसिंह, खेताराम, भरत सोनी, अरविंद, गलबाराम माली सहित कई लोग मौजूद रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें