৪16 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम का दुध बरामद कर 01 आरोपी को किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
![]() |
Seized-the-vehicle-used-in-the-incident |
घटना में प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल जब्त - Seized the vehicle used in the incident
जालोर ( 16 अप्रैल 2023 ) राजस्थान के जालोर जिले के नौसरा पुलिस चौकी का यहाँ मामले है। अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हेतू चलाये जा रहे । ৪16 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम का दुध बरामद किया गया है।
डॉ. किरन कंग सिद्ध जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हेतू चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत श्री रतनाराम देवासी वृताधिकारी जालोर के सुपरविजन में श्री मनीष सोनी थानाधिकारी नोसरा मय जाब्ता द्वारा दिनॉक 15.04.2022 को सरहद कोराणा में दोरान नाकाबंदी के एक शख्स श्रवणसिंह चंपावत पुत्र उम्मेदसिंह जाति राजपूत उम्र 45 साल निवासी दुदोड पुलिस थाना मारवाड जक्शन जिला पाली को मय मोटरसाइकिल नम्बर आरजे 22 जीएस 7940 के दस्तयाब किया जाकर एनडीपीएस एक्ट के तहत तलाशी लेने पर मुलजिम श्रवणसिंह के कब्जे से ৪16 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम का दुध बरामद कर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल आरजे 22 जीएस 7940 को जब्त कर मुलजिम श्रवणसिंह को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण मे अग्रीम अनुसंधान व पुछताघछ जारी है।
कार्यवाही पुलिस टीम-
1. श्री मनीष सोनी थानाधिकारी,
2श्री लादुराम हैडकानि 144, 3. श्री बाबुलाल
कानि 521,
4 श्री गोपाराम कानि 297,
5. श्री ओमाराम चालक कानि 167 पुलिस थाना नौसरा।
एक टिप्पणी भेजें