जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल मेघवाल का मेघवाल समाज 13 गांव परगना द्वारा साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया - JALORE NEWS
![]() |
jila-atirikt-pulis-adheekshak-raameshvar-laal-meghavaal-kl-meghavaal-samaaj-13-gaanv-paragana-dvaara-saapha-evan-maala-pahanaakar-svaagat-kiya |
जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल मेघवाल का मेघवाल समाज 13 गांव परगना द्वारा साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया - JALORE NEWS
जालोर ( 24 अप्रैल 2023 ) रविवार को जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामेश्वर लाल जी मेघवाल से सैद्धांतिक रूप से मुलाकात कर उन्हें जालौर जिले में नियुक्त होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी,
वही मेघवाल समाज सेवा समिति 13 परगना माण्डवला जालोर द्वारा श्रीमान् रामेश्वर लाल मेघवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का साफा व माला पहनाकर स्वागत एवं अभिन्नदन किया गया। मेघवाल ने कहा कि समाज हित में काम करेंगे। समाज के युवाओं को अब आगे लाने की जरूरत है। समाज को नई दिशा दिखाने की आवश्यक है। इस दौरान जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामेश्वर लाल जी मेघवाल ने सभी का ध्यानवाद किया गया।
इस मौका पर अध्यक्ष छगनलाल साफाड़ा, सहयोजक दलाराम विरास,ग्राम विकास अधिकारी जामताराम विरास, रमेश कुमार राठौड़ वरिष्ठ अध्यापक, पूर्व अध्यक्ष अचलाराम पिजोपुरा, भंवरलाल लखावत वरिष्ठ अध्यापक जिलाध्यक्ष मेघवंश अधिकारी कर्मचारी महासंघ, बृजेश बाजक लोकपाल मनरेगा जालोर, तेजाराम बोकड़ा, मोहनलाल बोकड़ा, बंशीलाल माण्डवला, अजय चौहान प्रदेश महासचिव मेघवंश अधिकारी कर्मचारी महासंघ राजस्थान आदि समाज बन्धु उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें