जालोर में रेलवे समपार सी-48 पर उपरी पुल का कार्य प्रगति पर होने से यातायात व्यवस्था के संबंध में, ,यातायात पुलिस ने किया जारी प्रेसनोट - JALORE NEWS
![]() |
yaataayaat-pulis-ne-kiya-jaaree-presanot |
जालोर में रेलवे समपार सी-48 पर उपरी पुल का कार्य प्रगति पर होने से यातायात व्यवस्था के संबंध में, ,यातायात पुलिस ने किया जारी प्रेसनोट - JALORE NEWS
जालोर ( 23 अप्रैल 2023 ) जालोर शहर में स्थित रेलवे समपार सी-48 (लेटा फाटक ) पर सड़क ऊपरी पुल का निर्माण कार्य प्रगति पर चला रहे हैं । यहाँ कार्य एक साल से ओवरब्रिज बनाने का काम जारी है। वर्तमान में सभी 52 पिलर बनाकर तैयार हो गया है। ऐसे में ऊपरी हिस्से का कार्य तैयार किया जा रहा है। इसी कार्य के चलते वाहनों को डायवर्ट कर दिया गया है। वाहनों कों डायवर्ट करने के लिए दो बाईपास तैयार किया गया है।
अब कार्य रेलवेलाइन के पास शुरू होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से सड़क यातायात नए बनाये गए डायवर्सन से संचालित रहेगा। आमजन की सुविधा के लिए पुलिस ने रास्ते निर्धारित किये है। जिससे रेल्वे फाटक पर निर्माणाधीन ओवर ब्रिज पर सीमेंट और कंक्रीट भरते समय किसी भी प्रकार का कोई बडा हादसे नहीं हो सकें । इसको ध्यान में रखते हुए वाहनों को डायवर्ट कर दिया गया है।
हालांकि ब्रिज के पिलर निर्माण के दौरान ट्रैफिक को बंद नहीं किया था और पास से ही वाहनों को निकाला जा रहा था। अब ओवरब्रिज के ऊपरी हिस्से का निर्माण शुरू हो गया है। ऐसे में यहां से वाहनों को निकालना खतरे से खाली नहीं है, इसके चलते दो बाइपास रोड का निर्माण किया गया। भारी वाहन लेटा के पास से ही डायवर्ट हो जाएंगे। हालांकि छोटी कारें और बाइक सर्किट हाउस के सामने से सब्जी मंडी के पीछे से होते हुए रतनपुरा रोड से वापस शहर में आ पाएंगे।
दिसंबर तक तैयार होगा 960 मीटर का ओवरब्रिज - 960 meter overbridge will be ready by December
रेलवे क्रॉसिंग सी-48 पर लंबे समय से ओवर ब्रिज की मांग थी। करीब 5 माह पहले इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ था, जो इसी वर्ष के दिसंबर तक पूर्ण होना है। यह फोरलेन ब्रिज करीब 960 मीटर लंबा है।
यातायात पुलिस ने किया जारी प्रेसनोट - yaataayaat pulis ne kiya jaaree presanot
जालोर शहर में स्थित रेलवे समपार सी-48 पर सडक उपरी पुल का कार्य प्रगति पर है, अब कार्य रेलवे लाईन के पास शुरू होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से सडक यातायात नए बनाये गए डायवर्सन से निम्न प्रकार से संचालित रहेगा।
1. आहोर की तरफ से जालोर शहर की और आने वाले व भीनमाल की तरफ जाने वाले भारी वाहन लेटा बिजली घर (जीएसएस) के पास से गोल निम्बडी (धवला रोड) होते हुए अंडर पास संख्या - 50 से होते हुए कस्बा जालोर व भीनमाल की तरफ आ / जा सकते है ।
2. बाडमेर की तरफ से आने वाले भारी वाहन आहोर की तरफ जाने हेतु जालोर पंचायत समिति बाईपास से सामतीपुरा रोड होते हुए रेलवे स्टेशन से आहोर चौराया, कॉलेज चौराया, मीरादातार होते हुए धवला रोड से गोल निम्बडी से लेटा बिजली घर (जीएसएस) की और से आहोर, जोधपुर, पाली की तरफ आ / जा सकते
3. भीनमाल की और से आहोर की तरफ जाने वाले भारी वाहन जालोर शहर से धवला रोड अंडर पास संख्या - 50 से गोल निम्बडी लेटा बिजली घर (जीएसएस) होते हुए आहोर, जोधपुर, पाली की और आ व जा सकते है।
4. भीनमाल की तरफ से आने वाले भारी वाहन बाडमेर की तरफ जाने वाले शहर जालोर के मीरादातार ( भीनमाल बाईपास से कॉलेज तिराया होते हुए आहोर चौराया, रेलवे स्टेशन, सामतीपुरा रोड पंचायत समिति बाईपास से बाडमेर की तरफ आ व जा सकते है।
5. आहोर, जोधपुर, पाली की तरफ आने व कस्बा जालोर में आहोर की और से आने वाले हल्के वाहन 2.30 मीटर (7.50 ) उचाई के वाहन अंडर संख्या - 46 से होते हुए शंकर वाटिका के पास नये बने डायवर्सन रोड से शारदा मोटर शोरूम से होते हुए आहोर जा आ सकते है।
जालोर शहर से सडक उपरी पुल का कार्य प्रगति पर होने से समपार संख्या - 48 पर यातायात यातायात पूर्ण रूप से बंद रहेगा। भारी वाहनो का आवागमन लेटा बिजली घर (जीएसएस) से शहर के कॉलेज तिराया तक पूर्णतया बंद रहेगा एवं हल्के वाहनों का आवागमन शारदा शोरूम से कॉलेज तिराया तक यातायात बंद रहेगा।
अतः वाहन चालको से अपील है कि नये बनाये गये डायवर्सन का यातायात सुरक्षा की दृष्टि से पालना करे एवं यातायात नियमों की पालना करें।
आमजन की सूविधा हेतु यह प्रेस नोट जनहित में प्रसारित किया गया।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें