मेघ मानव सेवा समिति की हुई बैठक, कार्यकारिणी की गई भंग - JALORE NEWS
![]() |
megh-maanav-seva-samiti-kee-huee-baithak-kaar-akaarinee-kee-gaee-bhang |
मेघ मानव सेवा समिति की हुई बैठक, कार्यकारिणी की गई भंग - JALORE NEWS
सिरोही / जावाल ( 23 अप्रैल 2023 ) मेघ मानव सेवा समिति सिरोही के अध्यक्ष लीलाराम गहलोत की अध्यक्षता में रविवार को राम रसोड़ा तीन बत्ती चौराहा मंडवारिया में बैठक हुई जिसमें समिति के कोषाध्यक्ष हंसाराम मनोरा द्वारा आय - व्यय का हिसाब प्रस्तुत किया गया।
समिति के नियमानुसार अध्यक्ष पद एवं कार्यकारणी के दो वर्ष का कार्यकाल अवधि पूर्ण होने पर सर्वसम्मति से कार्यकारिणी भंग की गई । नई कार्यकारिणी गठित होने तक हंसारमजी मनोरा को कार्यकारी प्रभारी नियुक्त किया गया । आगामी बैठक में नई कार्यकारिणी गठित कर समिति का विस्तार किया जाएगा। इस दौरान समिति के सभी सदस्यो और पदाधिकारियों ने अध्यक्ष लीलाराम गहलोत का माला पहना कर बहुमान किया गया।
इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष कानाराम परिहार, महासचिव हंसाराम सिंघल, उपाध्यक्ष टीलाराम राठौड़, कोषाध्यक्ष हंसाराम मनोरा, संगठन मंत्री कांतिलाल भूतगांव, प्रवक्ता छगनलाल परमार जावाल, मूलाराम रायपुरिया, हकमाराम जामोतरा, जगदीश सिंघल जामोतरा, सकाजी मंडावरिया, अन्य उपस्थित थे।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें