जिला कलक्टर ने कैंप स्थलों पर तैयारियों का जायजा लेकर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश - JALORE NEWS
jila-kalaktar-ne-kaimp-sthalon-par-taiyaariyon-ka-jaayaja-lekar-adhikaariyon-ko-die-aavashyak-nirdesh |
जिला कलक्टर ने कैंप स्थलों पर तैयारियों का जायजा लेकर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश - JALORE NEWS
जालोर ( 23 अप्रैल 2023 ) महंगाई राहत कैंपों, प्रशासन गाँवों के संग अभियान व प्रशासन शहरों के संग अभियान की पूर्व तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर निशान्त जैन, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल व जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु द्वारा कैंप आयोजन स्थलों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
रविवार सायंकाल जिला कलक्टर निशान्त जैन ने नगर परिषद जालोर एवं बैद्यनाथ महादेव मंदिर जालोर में पहुँचकर तैयारियों का अवलोकन किया। उन्होंने कैंप स्थल पर छाया, पेयजल, चिकित्सा सहित लॉजिस्टिक व्यवस्थाएँ देखी तथा उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएँ एवं प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महंगाई राहत कैंपों के दौरान अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों का पंजीयन किया जायें।
इस दौरान जालोर उपखण्ड अधिकारी दौलतराम चौधरी, नगर परिपषद आयुक्त दिलीप माथुर सहित नगरपरिषद के कार्मिक उपस्थित रहे।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु ने महंगाई राहत कैंपों की पूर्व तैयारियों को लेकर सांचौर व रानीवाड़ा में कैंप स्थलों पर पहुँच व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
--------------------------------------------------------
जिले में सोमवार से होगा महंगाई राहत कैंपों का शुभारंभ जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष - Inflation relief camps will be started in the district from Monday, Chairman of Public Litigation Redressal Committee
जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर 24 अप्रेल, सोमवार को नगर परिषद सभा भवन में प्रशासन शहरों के संग अभियान व महंगाई राहत कैंप का शुभारंभ कर जनसुनवाई करेंगे।
जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष सोमवार को गोडिजी स्थित बैद्यनाथ महादेव मंदिर में वार्ड संख्या 1 के लिए आयोजित प्रशासन शहरों के संग अभियान के शिविर का शुभारंभ करेंगे तत्पश्चात् वे नगर परिषद सभा भवन में महंगाई राहत कैंप का शुभारंभ करेंगे तथा जनसुनवाई कर आमजन की समस्याओं का समाधान करेंगे। कैंप के दौरान वे लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड का वितरण करेंगे साथ ही जनसुनवाई कर आमजन की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करेंगे।
--------------------------------------------------------
साचोर जिले में सोमवार से होगा महंगाई राहत कैंपों का शुभारंभ , राज्य के श्रम राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई शिविर में शिरकत करेंगे - saachor jile mein somavaar se hoga mahangaee raahat kaimpon ka shubhaarambhr , , aajy ke shram raajy mantree sukharaam vishnoee shivir mein shirakat karenge
राज्य के श्रम राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई 24 अप्रेल, सोमवार को प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर व महंगाई राहत कैंप में भाग लेंगे।
प्राप्त कार्यक्रमानुसार राज्य के श्रम, कारखाना एवं बॉयलर्स विभाग (स्वतंत्र प्रभार), राजस्व विभाग राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई 24 अप्रेल, सोमवार को प्रातः 6 बजे अहमदाबाद से रवाना होकर प्रातः 11 बजे सांचौर पहुँचेंगे जहाँ वे दोपहर 12 बजे ग्राम पंचायत खारा व दोपहर 1 बजे ग्राम पंचायत रणोदर में महंगाई राहत कैंप व प्रशासन गाँवों के संग अभियान कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा रात्रि विश्राम सांचौर में करेंगे।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें