जिला बनाने के लिए ग्रामीण जन प्रतिनिधियों ने दिया ज्ञापन - JALORE NEWS
![]() |
jila-banaane-ke-lie-graameen-jan-pratinidhiyon-ne-diya-gyaapan |
जिला बनाने के लिए ग्रामीण जन प्रतिनिधियों ने दिया ज्ञापन - JALORE NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 15 अप्रैल 2023 ) जिला बनाने हेतु आंदोलन के पन्द्रहवें दिन शनिवार को समिति को समर्थन प्रदान करने एवं भीनमाल को जिला बनाने की मांग को लेकर जुंजाणी पंचायत एवं जेरण पंचायत से जन प्रतिनिधियों के नेतृत्व में हजारों की संख्या में माताएं बहनें आए । उन्होंने भारी आक्रोश के साथ राज्य सरकार को सूचित किया कि अगर भीनमाल को जिला नहीं बनाया जाता तो हम सभी क्षेत्रवासी चक्का जाम करेंगे ।
दुध-सब्जियों के साथ ही वो सभी सेवाएं जो ग्रामीण हल्के से आती है, तुरंत प्रभाव से रोक दिया जाएगी । धरनास्थल पर संबोधित करते हुए जुंजाणी सरपंच वरधाराम चौधरी ने कहा कि भीनमाल हर लिहाज से जिला बनने में प्रथम स्थान रखता है, फिर भी राजनीतिक दुर्भावनावश नहीं बनाया गया है । इसलिए हम राज्य सरकार से मांग करते हैं कि अतिशीघ्र भीनमाल को जिला बनाए । जेरण पंचायत सरपंच ठाकराराम पुरोहित ने कहा कि इस आंदोलन को उग्ररूप दिया जाएगा । डिम्पलकुमारी ने कहा कि अगर भीनमाल को जिला नहीं बनाया जाता है तो हम मातृशक्ति हजारों की संख्या में आकर जब तक सरकार हमारी मांग नहीं मानती तब तक आमरण अनशन पर बैठे l
इसी तरह भीनमाल को जिला बनाने को लेकर धरने को संबोधित करते हुए सांवलाराम देवासी, नरेश अग्रवाल,शेखर व्यास, श्रवणसिंह राव, भरतसिंह भोजाणी, शंभुसिंह राठौड़, शैतानसिंह भाटी, चिंटुसिंह इराणी, स्वामी दिव्यस्वरूपदास ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि पन्द्रहवें दिन अनशन पर सरपंच प्रतिनिधि ठाकरीराम जेरण, रामलाल पुरोहित रोपसी, केसाराम चौधरी जुंजाणी, करणाराम पुरोहित जुंजाणी, वेरियालसिंह जेरण, प्रबतसिंह जेरण, प्रदिपपालसिंह जेरण, कृष्ण देवासी जेरण, मलाराम देवासी जेरण बैठे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें