जिला कलक्टर ने शिविरों में पहुँच आवश्यक व्यवस्थाओं का किया औचक निरीक्षण - JALORE NEWS
![]() |
jila-kalaktar-ne-shiviron-mein-pahunch-aavashy-k-vyavasthaon-ka-kiya-auchak-nireekshan |
जिला कलक्टर ने शिविरों में पहुँच आवश्यक व्यवस्थाओं का किया औचक निरीक्षण - JALORE NEWS
जालोर ( 24 अप्रैल 2023 ) जिला कलक्टर निशान्त जैन द्वारा सोमवार को महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गाँवों के संग अभियान व प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविरों में पहुँच व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया।
जिला कलक्टर निशान्त जैन ने भागली सिंधलान व रामसीन में आयोजित प्रशासन गाँवों के संग अभियान शिविर तथा बागरा में स्थाई महंगाई राहत कैंप का अवलोकन किया। इस दौरान 10 प्रमुख योजनाओं में तहत रजिस्ट्रेशन करवाने वाले लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए।
उन्होंने कैंप स्थल पर छाया, पेयजल, चिकित्सा सहित जरूरी व्यवस्थाएँ देखी तथा उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महंगाई राहत कैंपों के दौरान अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों का पंजीयन किया जायें।
भागली सिंधलान व रामसीन में आयोजित प्रशासन गाँवों के संग अभियान शिविरों में उन्होंने विभिन्न विभागीय हेल्प डेस्क पर पहुँच आवश्यक जानकारी लेकर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, जालोर उपखण्ड अधिकारी दौलतराम चौधरी व जसवंतपुरा उपखण्ड अधिकारी सिद्धार्थ सांदू उपस्थित रहे।
-------------------------------------------------------
महात्मा गांधी नरेगा योजना के कार्यों का समय परिवर्तित - mahaatma gaandhee narega yojana ke kaaryon ka samay parivartit
राज्य सरकार द्वारा गर्मी के मौसम को देखते हुए महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत कार्यों का समय परिवर्तित किया गया है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक संजय कुमार वासु ने बताया कि जिले में गर्मी के मौसम को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत कार्यों का समय तुरन्त प्रभाव से प्रातः 6 बजे से मध्यान्ह 1 बजे तक (विश्राम काल रहित) का निर्धारित किया गया है। यदि कोई श्रमिक समूह समय से पूर्व निर्धारित टास्क के अनुसार कार्य पूर्ण कर लेता है तो वह कार्य की माप मेट के पास उपलब्ध मस्टरोल में अंकित टास्क प्रपत्र में करवाने के उपरांत एवं समूह के मुखिया के हस्ताक्षर उपरांत कार्यस्थल छोड़ सकता है। यह व्यवस्था 15 जुलाई, 2023 तक के लिए प्रभावी रहेगी।
----------------------------------------------------------------
चितलवाना में हरदापुरा व बागोड़ा में धीरखों की ढाणी नवीन राजस्व ग्राम घोषित - chitalavaana mein haradaapura va baagoda mein dheerakhon kee dhaanee naveen raajasv graam ghoshit
राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर चितलवाना तहसील के मूल राजस्व ग्राम वरणवा में से हरदापुरा तथा बागोड़ा तहसील के मूल राजस्व ग्राम रंगाला में से धीरखों की ढाणी को नवीन राजस्व ग्राम घोषित किया हैं।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम 1956 (1956 का अधिनियम 15) की धारा 16 में निहित प्रावधानों के अनुसरण में राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार चितलवाना तहसील के मूल राजस्व ग्राम वरणवा में से हरदापुरा तथा बागोड़ा तहसील के मूल राजस्व ग्राम रंगाला में से धीरखों की ढाणी को नवीन राजस्व ग्राम घोषित किया गया हैं। नवीन राजस्व ग्राम वरणवा का क्षेत्रफल 376.09 हैक्टेयर रहेगा तथा जनसंख्या 504 है तथा नवीन राजस्व ग्राम धीरखों की ढाणी का क्षेत्रफल 91.18 हैक्टेयर रहेगा तथा जनसंख्या 259 है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें