श्रम राज्य मंत्री ने प्रशासन गाँवों के संग अभियान व महंगाई राहत कैंपों का किया शुभारंभ - JALORE NEWS
raajy-sarakaar-aamajan-ke-hiton-ke-lie-krt-sankalpit-shram-mantree |
श्रम राज्य मंत्री ने प्रशासन गाँवों के संग अभियान व महंगाई राहत कैंपों का किया शुभारंभ - JALORE NEWS
जालोर ( 24 अप्रेल 2023 ) राज्य के श्रम राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई ने सोमवार को नगरपालिका सांचौर में 4, पंचायत समिति सांचौर में 5 व चितलवाना में 4 कुल 12 महंगाई राहत कैंम्पो एवं प्रशासन गाँवों व शहरों के संग शिविरों का शुभारंभ किया।
कैंप में राज्य के श्रम, कारखाना एवं बॉयलर्स विभाग (स्वतंत्र प्रभार), राजस्व विभाग राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई ने कहा कि राज्य सरकार आमजन के हितों के लिए कृत संकल्पित है तथा इस दिशा में आमजन को महंगाई से राहत दिलाने के लिए 24 अप्रेल से 30 जून तक महंगाई राहत कैंपों का आयोजन किया जा रहा हैं। इन महंगाई कैंपों में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार योजना, इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना व मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत पंजीकरण किया जाकर आमजन को महंगाई से राहत दिलाई जा रही हैं।
महंगाई राहत कैंपों के दौरान उन्होंने लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के तहत रजिस्ट्रेशन करवाने पर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए। उन्होंने केम्प प्रभारी, सहप्रभारी और अधिकारियो, कर्मचारियों को ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन करवाने के निर्देश देते हुए कहा की 24 अप्रेल से 30 जून तक संचालित हो रहे महंगाई राहत कैम्पों के दौरान कोई भी पात्र लाभार्थी योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे।
महंगाई राहत कैम्पों में उपखंड अधिकारी सांचौर संजय कुमार खेदर, चितलवाना उपखण्ड अधिकारी हनुमानाराम जाट, सांचौर तहसीलदार रामस्वरूप जोहर, चितलवाना तहसीलदार रायमलराम चौधरी, सांचौर के विकास अधिकारी तुलसाराम पुरोहित व चितलवाना विकास अधिकारी मुलेंदरसिंह, नगरपालिका सांचौर के अध्यक्ष नरेश सेठ, नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी श्रवण जाट सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी व कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
-----------------------------------------------------------------
जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष मंगलवार को भीनमाल में जनता क्लीनिक का शुभारंभ - jan abhiyog niraakaran samiti ke adhyaksh mangalavaar ko bheenamaal mein janata kleenik ka shubhaarambh
जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर 25 अप्रेल, मंगलवार को भीनमाल स्थित अंबेडकर भवन में शहरी स्वास्थ्य कल्याण केन्द्र जनता क्लीनिक का शुभारंभ, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के राशि 84.72 करोड़ की लागत से निर्मित नर्मदा नहर आधारित ई.आर. ट्रांसमिशन मैन परियोजना (पार्ट-1, भीनमाल शहर) का लोर्कापण तथा राशि 50.97 करोड़ की लागत से पुनर्गठित शहरी जल प्रदाय योजना, भीनमाल का शिलान्यास करेंगे तथा महंगाई राहत कैंप व वार्ड सं. 15 के लिए आयोजित प्रशासन शहरों के संग शिविर में शिरकत करेंगे।
कैंप के दौरान वे राज्य सरकार की 10 प्रमुख योजनाओं के तहत लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड का वितरण करेंगे तथा आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे।
इस दौरान विभिन्न जनप्रतिनिधि, पार्षद, अधिकारी-कार्मिक व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें