Jalore News
ॐ गणपति मण्डल के बैनर तले भव्य भजन संध्या का आयोजन - JALORE NEWS
siddhi-vinaayak-ganapati-mandir-ka-pratham-vaarshikotsav |
सिद्धि विनायक गणपति मन्दिर का प्रथम वार्षिकोत्सव - siddhi vinaayak ganapati mandir ka pratham vaarshikotsav
सिरोही ( 25 अप्रैल 2023 ) जावाल के सिद्धि विनायक मन्दिर के प्रथम वार्षिकोत्सव की पूर्व संध्या पर ॐ गणपति मण्डल के बैनर तले भव्य भजन संध्या का आयोजन शहीद स्मार्क पर किया गया।
जिसमे दिल्ली से आये दिपक शर्मा एंड पार्टी के कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक झांकी की प्रस्तुति दी जिसमे, गणपति भगवान के साथ शिवतांडव, महाकाली की झांकियों से श्रोताओं की खूब वाह वाही लूटी। वही मोहनदास एंड पार्टी ने देशी भजनों की प्रस्तुति पर श्रोताओं को देर रात तक बांधे रखा।
इस दौरान मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा वार्षिकोत्सव में सहयोग करने वाले भामाशाहों का फूलमालाओं से अभिनन्द कर उनका आभार व्यक्त किया।
मंडल के अध्यक्ष हेमन्त नागर ने बताया कि मंगलवार को गणपति भगवान का प्रथम वार्षिकोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Jalore News
एक टिप्पणी भेजें