मोटरसाईकिल चोरी का एक आरोपी गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाईकिल बरामद करने मे सफलता - JALORE NEWS
![]() |
motarasaeekil-choree-ka-ek-aaropee-giraphtaar |
मोटरसाईकिल चोरी का एक आरोपी गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाईकिल बरामद करने मे सफलता - JALORE NEWS
बाड़मेर ( 24 अप्रैल 2023 ) पुलिस अधीक्षक बाडमेर श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि जिले मे सम्पति संबंधी अपराधो की रोकथाम एवं वांछित अपराधियो की दस्तयाबी हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री सत्येन्द्रपालसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व श्री आनंदसिंह वृताधिकारी वृत बाड़मेर के सुपरविजन मे श्री गंगाराम खावा निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर के नेतृत्व में वाहन चोरी की रोकथाम व अज्ञात वाहन चोरो की धरपकड़ हेतू श्री आदरनाथ सउनि मय पुलिस टीम द्वारा वाहन चोर सुरेश उर्फ सुनील उर्फ सोनू उर्फ सोहनपुरी पुत्र किसनपुरी जाति गोस्वामी निवासी बाछङाऊ पुलिस थाना धोरीमना को प्रकरण संख्या 155/2023 धारा 379 भा.दं.सं. पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर मे गिरफतार कर चोरी की मोटरसाईकिल बरामद करने मे सफलता हासिल की ।
घटना का विवरण -
दिनांक 06.04.2023 को प्रार्थी श्री सुनिल कुमार पुत्र नन्द किशोर जाति माली निवासी इन्द्राकालोनी बाड़मेर ने रिपोर्ट पेश की कि मेरी मोटरसाईकिल जिसका नम्बर RJ 18 GS 6703 को दिनांक 03.04.2023 की रात्रि में घर के आगे से कोई अज्ञात चोर चोरी करके लेकर चला गया। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 155/2023 धारा 379 भा.दं.सं. पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर में दर्ज किया जाकर माल मुलजिम की तलाश पतारसी शुरू की गई।
कार्यवाही पुलिस -
श्री गंगाराम खावा निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर के नेतृत्व मे श्री आदरनाथ सउनि मय पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में गहन अनुसंधान करते हुए संदिग्ध वाहन चोर सुरेश उर्फ सुनील उर्फ उर्फ सोनू उर्फ सोहनपुरी पुत्र किसनपुरी जाति गोस्वामी उम्र 23 साल निवासी बाछङाऊ पुलिस थाना धोरीमना को दस्तयाब कर गहनता पूर्वक पूछताछ करने पर उक्त प्रकरण मे मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया है, जिसको पूर्व में एमवी एक्ट के पुलिस थाना रिको क्षेत्र बाडमेर मे जब्त की जा चुकी है। जिस पर मुलजिम की निशादेही में चोरी की मोटरसाईकिल बरामद की गई तथा मुलजिम से गहनता पूर्वक पूछताछ व अनुसंधान किया गया। मुलजिम आले दर्जे का बदमाश व चोर है। जिसके विरूद्व पुर्व में कुल 7 प्रकरण दर्ज है, जिनमें से 5 प्रकरण वाहन चोरी के है।
पुलिस टीम -
श्री गंगाराम खावा निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली
श्री आदरनाथ सउनि पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर
श्री अर्जुन सिंह कानि 1205 पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर
श्री नरेन्द्र कुमार कानि 275 पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर
श्री राकेश कुमार कानि 1065 पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें