बंजारा समाज ने जिला बनाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में दिया ज्ञापन - JALORE NEWS
![]() |
banjaara-samaaj-ne-jila-banao-sangharsh-samiti-ke-tatvaavadhaan-mein-diya-gyaapan |
बंजारा समाज ने जिला बनाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में दिया ज्ञापन - JALORE NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 24 अप्रैल 2023 ) जिला बनाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में सोमवार को भी चौबिसवें दिन क्रमिक अनशन जारी रहा ।
जिला बनाओ संघर्ष समिति को सहयोग एवं समर्थन हेतु सोमवार को बंजारा समाज के सैकड़ों की संख्या में आए लोगों ने आक्रोशित नारेबाजी के साथ मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया । धरना स्थल पर संबोधित करते हुए बंजारा समाज के अध्यक्ष प्रेमाराम बंजारा ने कहा कि समिति की ओर से लगातार धरना एवं अनशन किया जा रहा है । जिसके आज चौबीस दिन बीत जाने के उपरांत भी सरकार की ओर से संज्ञान नहीं लेना, लोकतंत्र के आदर्शों की हत्या हैं । लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनता सर्वोच्च स्थान रखती है ।
सरकार का ये दायित्व बनता है कि जनहित में चल रहे शांतिपूर्ण आंदोलन को हल्के में न लेते हुए जल्द से जल्द भीनमाल को जिला बनाकर स्थानीय नागरिकों को सौगात दी जाए । पारस बंजारा ने कहा कि समिति की ओर से आव्हान करने पर बंजारा समाज हजारों की संख्या में आकर महापड़ाव का हिस्सा बनेगा । प्रवीणकुमार बंजारा ने कहा कि समिति की जायज मांग को समय रहते सरकार गंभीरता से ले अन्यथा कानून व्यवस्था बिगड़ते देर नहीं लगेगी । ये आंदोलन अब जनव्यापी आंदोलन बन गया है, घर घर तक इसकी चर्चा हैं । भीनमाल की आम जनता भीनमाल को जिला नहीं बनाए जाने से आक्रोशित हैं ।
समिति के वरिष्ठ सदस्य शेखर व्यास ने कहा कि अभी तक हम शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन को आगे बढ़ा रहे हैं । मगर सरकार हमारी शालीनता को कमजोरी कतई न समझे । जरूरत पड़ने पर भीनमाल शहर के तमाम रास्तों को अवरूद्ध कर जनता द्वारा रेल तक रोकी जाएगी । अशोकसिंह ओपावत ने कहा कि जनतंत्र व्यवस्था में आम जनता की भावनाओं को गंभीरता से लिया जाना ही श्रेयस्कर है । अन्यथा लोकतंत्र भीडतंत्र में बदलते देर नहीं लगती । विधायक पुराराम चौधरी ने कहा कि सरकार अपनी हठधर्मिता को त्यागकर सकारात्मक सोच के साथ जनता की भावनाओं को समझ भीनमाल को जिला बनाए । भरतसिंह भोजाणी ने समिति की ओर से सभी का आभार व्यक्त किया । धरने को शैतानसिंह भाटी, श्रवणसिंह राव, शंभुसिंह राठौड़ ने भी संबोधित किया ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि क्रमिक अनशन पर सोमवार को विजयराज बंजारा, दिनेश बंजारा, संदीप बंजारा, पारसमल बंजारा, मुलराम भाटी, डुंगरमल बंजारा, हीराराम बंजारा, जगदीश बंजारा, रमेश बंजारा, श्याम बंजारा, नरपतसिंह लोल, सुरेश वोरा, चन्द्र प्रकाश सोनी, मफाराम प्रजापत रामसीन, भगवानाराम पुरोहित, छोगाराम बंजारा, अशोक बंजारा, दशरथ बंजारा, ओमप्रकाश बंजारा, बाबुलाल बंजारा, रमेश भाटी, उत्तम बंजारा, ईश्वरलाल भाटी, अरविंद बंजारा, अशोक बंजारा, ललित बंजारा, हीरालाल राठौड़ सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें