JALORE NEWS नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों का 15 दिवसीय जिला स्तरीय आधारभूत प्रशिक्षण सम्पन्न
![]() |
15-day-district-level-basic-training-of-newly-appointed-village-development-officers-completed |
JALORE NEWS नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों का 15 दिवसीय जिला स्तरीय आधारभूत प्रशिक्षण सम्पन्न
पत्रकार श्रवण कुमार औड़
जालोर ( 29 मई 2023 ) JALORE NEWS ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के निर्देशानुसार जालोर जिले में 2021 बैच के नवनियुक्त 100 ग्राम विकास अधिकारियों का जीएनएम ट्रेनिंग सेन्टर लेटा में चल रहे 15 दिवसीय जिला स्तरीय आधारभूत प्रशिक्षण का सोमवार को समापन हुआ।
प्रशिक्षण अवधि के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी कंवरलाल सोनी, जालोर उपखण्ड अधिकारी दौलतराम चौधरी, लेखाधिकारी रमेश वर्मा व थानाधिकारी रविन्द्र सिंह द्वारा विभिन्न विषयों पर व्याख्यानों का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिवस राजकीय महाविद्यालय आहोर के सहायक आचार्य प्रोफेसर चक्रवती सिंह द्वारा कौशल संवर्द्धन एवं स्ट्रेस मैनेजमेंट को लेकर प्रशिक्षु ग्राम विकास अधिकारियों को जानकारी दी गई।
जीएनएम ट्रेनिंग सेन्टर लेटा में आयोजित 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान 15 से 26 मई तक 12 दिवसीय क्लासरूम प्रशिक्षण दिया गया एवं 27 मई से 29 मई तक मॉडल पंचायत नरसाणा एवं पंचायत समिति बागोड़ा में क्षेत्र भ्रमण कर करवाकर ग्राम विकास अधिकारियों को ग्रामीण एवं पंचायती राज विभाग के कार्यों को समझाकर उनसे जुड़ी जानकारी प्रदान की गई।
प्रशिक्षण में आई.टी. एवं पोर्टल व कम्प्यूटर लैब संबंधी हैंडस ऑन व प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों को पदीय कर्त्तव्यों, राज्य सरकार की विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं, अन्य विभागीय समन्वय, सामान्य वित्तीय और लेखा नियम, महत्वपूर्ण कानूनी प्रावधानों, राज्य व केन्द्र सरकार के पोर्टल के माध्यम से योजना निष्पादन एवं मॉनिटरिंग व्यवस्था, निर्माण कार्यों का निष्पादन किये जाने की प्रक्रियाओं के बारे में मूलभूत जानकारी एवं सैद्धांतिक व प्रायोगिक ज्ञान प्रदान किया गया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें