JALORE NEWS जालोर जिले में महंगाई राहत कैम्प में हुए 1590797 पंजीकरण
![]() |
Issued-disability-certificate-to-Divyang-Kesaram-in-the-camp-and-applied-for-pension-and-wheel-chair |
महंगाई राहत कैंपों के माध्यम से लाभार्थियों को मिल रहा है योजनाओं का भरपूर लाभ - Beneficiaries are getting full benefits of schemes through inflation relief camps
पत्रकार श्रवण कुमार औड़
जालोर ( 29 मई 2023 ) JALORE NEWS मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों में पंजीयन करवाने से लाभार्थियों को योजनाओं का भरपूर लाभ मिल रहा है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत जिले में अब तक 1590797 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि जालोर जिले में महंगाई राहत कैम्पों का सोमवार को आयोजन किया गया। 50 स्थाई राहत कैम्पों के साथ-साथ ग्राम पंचायतों में 13 एवं नगर निकाय क्षेत्र में 4 शिविर आयोजित किया गया। इनमें लाभार्थियों द्वारा राज्य सरकार की महंगाई से राहत देने वाली दस जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए पंजीयन कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्डों का वितरण किया गया।
-------------------------------------------
इन योजनाओं में लाभार्थियों ने प्राप्त किया लाभ - Beneficiaries received benefits in these schemes
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए 272196 मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के लिए 272196, इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के लिए 126191, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के लिए 177991, मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना के लिए 32452, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए 206787, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए 210453, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए 125687, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 158426 एवं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए 8418 लाभार्थियों का पंजीयन कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए गए।
----------------------------------
आज यहां आयोजित किए गए शिविर - Camps held here today
सोमवार को प्रशासन गाँवों के संग अभियान के नून, नोरवा, जीवाणा, जालमपुरा, दासपां, आजोदर, जोड़वास, धमाणा, कारोला, डूंगरी, सेसावा, नरसाणा व डूंगरवा में तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत जालोर नगर परिषद के वार्ड सं. 15 के लिए महिला पुलिस थाना जालोर में, भीनमाल नगरपालिका के वार्ड सं. 9 व 10 के लिए राजकीय प्राथमिक विद्यालय हनुमान कॉलोनी भीनमाल में, रानीवाड़ा नगरपालिका के वार्ड सं. 11 के लिए रामदेवजी मंदिर डूंगरी रोड़ रानीवाड़ा एवं सांचौर नगरपालिका के वार्ड सं. 19 व 20 के लिए सुभाष बालोद्यान सांचौर में शिविर व महंगाई राहत के मोबाईल कैंपों का आयोजन हुआ साथ ही निर्धारित 50 स्थानों पर स्थायी महंगाई राहत कैंप आयोजित हुए।
--------------------------------------------------
मंगलवार को इन स्थानों पर लगेंगे शहरी क्षेत्र में शिविर - Camps will be held at these places on Tuesday in urban areas
30 मई, मंगलवार को प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत जालोर नगर परिषद के वार्ड सं. 15 के लिए महिला पुलिस थाना जालोर में, भीनमाल नगरपालिका के वार्ड सं. 9 व 10 के लिए राजकीय प्राथमिक विद्यालय हनुमान कॉलोनी भीनमाल में, रानीवाड़ा नगरपालिका के वार्ड सं. 11 के लिए रामदेवजी मंदिर डूंगरी रोड़ रानीवाड़ा एवं सांचौर नगरपालिका के वार्ड सं. 19 व 20 के लिए सुभाष बालोद्यान सांचौर में शिविर व महंगाई राहत के मोबाईल कैंप का आयोजन किया जायेगा।
----------------------------------------------------
मंगलवार को इन स्थानों पर लगेंगे ग्रामीण क्षेत्र में शिविर - Camps will be held in rural areas at these places on Tuesday
जिले में 30 मई, मंगलवार को प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत नून, नोरवा, जीवाणा, जालमपुरा, दासपां, डोरडा, आजोदर, जोड़वास, धमाणा, कारोला, डूंगरी, सेसावा, नरसाणा व डूंगरवा में शिविर व महंगाई राहत के मोबाईप कैंप आयोजित होंगे।
-----------------------------------------
जिले में 50 स्थानों पर स्थायी कैंप निरंतर जारी - Permanent camps continue at 50 places in the district
जालोर जिले में विभिन्न स्थानों पर 50 स्थायी महंगाई राहत कैंप निरंतर रूप से कार्य कर रहे हैं। आम जन इन स्थायी कैंप में जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
---------------------------------------------------------------------
9 योजनाओं का लाभ मिलने से लीला देवी व दिव्यांग तेजाराम को मिली महंगाई से राहत - Leela Devi and Divyang Tejaram got relief from inflation due to the benefits of 9 schemes
धुम्बड़िया में आयोजित महंगाई राहत कैंप के दौरान लीला देवी व धमाणा में दिव्यांग तेजाराम पुत्र चंपाराम ने राज्य सरकार की मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना व मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करवाया जिस पर उन्हें मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण कर लाभांवित किया गया।
लीला देवी ने योजनाओं का लाभ मिलने की खुशी में राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार जताया।
------------------------------------
मसरू देवी को मिला 7 योजनाओं का लाभ - Masru Devi got the benefit of 7 schemes
महंगाई राहत कैंप के दौरान मसरू देवी पत्नी कपूराराम देवासी ने इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना व मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करवाने पर मसरू देवी के पति कपूराराम देवासी को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान कर लाभांवित किया गया। योजनाओं का लाभ मिलने पर लाभार्थी परिवार ने राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार जताया।
--------------------------------------------------------------------
नगरीय निकाय विभाग के उप निदेशक ने वितरित किए मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड -Deputy Director of Urban Bodies Department distributed Chief Minister's Guarantee Cards
स्थानीय नगरीय निकाय विभाग के उप निदेशक शैलेन्द्र देवड़ा ने भीनमाल नगरपालिका में आयोजित शिविर व महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत पट्टा वितरण, जन्म-मृत्यु पंजीकरण, भूमि रूपान्तरण इत्यादि कार्यों के बारे में जानकारी लेकर अधिकारियों-कार्मिकों को आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने महंगाई राहत केंप के दौरान लाभार्थियों को योजनाओं की जानकारी देकर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान कर योजनाओं से लाभांवित किया। इस दौरान नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी प्रकाश डूडी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
------------------------------------------------------------------
शिविर में दिव्यांग केसाराम को दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी कर पेंशन व व्हील चेयर के लिए करवाया आवेदन -Issued disability certificate to Divyang Kesaram in the camp and applied for pension and wheel chair।
प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत बागोड़ा पंचायत समिति की नरसाणा में आयोजित शिविर में दिव्यांग केसाराम को दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी कर विशेष योग्यजन पेंशन व व्हील चेयर के लिए आवेदन करवाया गया।
शिविर में बागोड़ा उपखण्ड अधिकारी गरिमा शर्मा के समक्ष दोनों पैरों से दिव्यांग केसाराम व उसके परिवारजनों ने अपनी परिवेदना बताई तो उन्होंने संवेदनशीलता दिखाते हुए संबंधित कार्मिकों को निर्देश कर मौके पर दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी कर पेंशन व व्हीलचेयर के लिए आवेदन करवाया। उपखण्ड अधिकारी गरिमा शर्मा ने दिव्यांग केसाराम को दिव्यांगता प्रमाण पत्र सौंप कर मौके पर ही विभिन्न योजनाओं से लाभांवित किया।
दिव्यांग केसाराम ने राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार जताते हुए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की प्रशंसा की।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें