जालोर जिले में महंगाई राहत कैम्प के दौरान पंजीयन में लाभार्थी दिखा रहे उत्साह - JALORE NEWS
603295-registrations-done-in-inflation-relief-camp-in-Jalore-district |
जालोर जिले में महंगाई राहत कैम्प के दौरान पंजीयन में लाभार्थी दिखा रहे उत्साह - JALORE NEWS
जालोर ( 5 मई 2023 ) मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों में पंजीयन को लेकर आमजन उत्साह दिखा रहे हैं। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत जिले में अब तक 603295 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि जालोर जिले में महंगाई राहत कैम्पों का शुक्रवार को आयोजन किया गया। 50 स्थाई राहत कैम्पों के साथ-साथ ग्राम पंचायतों में 12 एवं नगर निकाय क्षेत्र में 3 शिविर आयोजित किया गया। इनमें 603295 लाभार्थियों द्वारा राज्य सरकार की महंगाई से राहत देने वाली दस जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए पंजीयन कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्डों का वितरण किया गया।
इन योजनाओं में लाभार्थियों ने प्राप्त किया लाभ -:in yojanaon mein laabhaarthiyon ne praapt kiya laabh
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए 100441, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के लिए 100441, इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के लिए 55772, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के लिए 77734, मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना के लिए 12164, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए 79912, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए 59723, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए 49646, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 60379 एवं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए 7083 लाभार्थियों का पंजीयन कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए गए।
----------------------------------
आज यहां आयोजित किए गए शिविर - aaj yahaan aayojit kie gae shivir
शुक्रवार को प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत दीगांव, वेडिया, बावडी, सिराणा, डाबली, करवाड़ा, दांतवाड़ा, जोधावास, ईटादा, नांदिया, सांकड़ व लाछीवाड़ में तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत जालोर नगर परिषद के वार्ड सं. 6 के लिए लाल पोल के अंदर जालोर स्थित सामुदायिक भवन में, रानीवाड़ा नगरपालिका के वार्ड सं. 4 के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नट कॉलोनी रानीवाड़ा एवं सांचौर नगरपालिका के वार्ड सं. 7 व 8 के लिए गोगाजी मंदिर चौक सांचौर में शिविर व महंगाई राहत के मोबाईल कैंपों का आयोजन हुआ साथ ही निर्धारित 50 स्थानों पर स्थायी महंगाई राहत कैंप आयोजित हुए।
-------------------------------------------------
शनिवार को इन स्थानों पर लगेंगे शहरी क्षेत्र में शिविर - shanivaar ko in sthaanon par lagenge shaharee kshetr mein shivir
6 मई, शनिवार को प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर परिषद के वार्ड सं. 6 के लिए लाल पोल के अंदर जालोर स्थित सामुदायिक भवन में शिविर व महंगाई राहत के मोबाईल कैंप का आयोजन किया जायेगा।
--------------------------------------------------
शनिवार को इन स्थानों पर लगेंगे ग्रामीण क्षेत्र में शिविर - shanivaar ko in sthaanon par lagenge graameen kshetr mein shivir
जिले में 6 मई, शनिवार को प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत दीगांव, वेडिया, बावडी, सिराणा, डाबली, करवाड़ा, दांतवाड़ा, सांकड़ व लाछीवाड़ में शिविर व महंगाई राहत के मोबाईप कैंप आयोजित होंगे।
-------------------------------------
इन स्थानों पर स्थायी कैंप निरंतर जारी - Permanent camps continue at these places
जालोर जिले में 50 स्थायी महंगाई राहत कैंप निरंतर रूप से कार्य कर रहे हैं। आम जन इन स्थायी कैंप में जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
---------------------------------------------------------------------
सफलता की कहानी, धन्नाराम व दियाली देवी को 7 योजनाओं के लाभ से मिली महंगाई से राहत
भीनमाल नगरपालिका क्षेत्र में आयोजित महंगाई राहत कैंप के दौरान धन्नाराम व दियाली देवी ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना व इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करवाया जिस पर उन्हें मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण कर लाभांवित किया गया।
उन्होंने मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड मिलने की खुशी में राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार जताते हुए कहा कि राज्य सरकार की इन योजनाओं का लाभ मिलने से उन्हें महंगाई से राहत मिलेगी।
----------------------------------------------------------
कलापुरा निवासी समू देवी को मिला सभी 9 योजनाओं का लाभ - Kalapura resident Samu Devi got the benefit of all 9 schemes
जसवंतपुरा पंचायत समिति में आयोजित महंगाई राहत कैंप के दौरान कलापुरा निवासी समु देवी को मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना व मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना सहित सभी 9 योजनाओं का लाभ मिला। जिसकी खुशी से उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत व प्रशासन का आभार जताया।
------------------------------------------------------------------
जिला कलक्टर ने शिविर व महंगाई राहत कैंपों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा - jila kalaktar ne shivir va mahangaee raahat kaimpon ka nireekshan kar vyavasthaon ka liya jaayaja
जिला कलक्टर निशान्त जैन ने शुक्रवार को बागोड़ा में चल रहे स्थायी महंगाई राहत कैंप व प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत नांदिया ग्रा.पं. में आयेजित शिविर व महंगाई राहत कैंप में पहुँच व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर निशान्त जैन ने महंगाई राहत कैंपों के दौरान छाया, पेयजल, चिकित्सा व मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण सहित आवश्यक व्यवस्थाएँ देखी तथा लाभार्थियों के पंजीयन की जानकारी लेते हुए उपस्थित कार्मिकों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने 10 प्रमुख योजनाओं के तहत रजिस्ट्रेशन करवाने वाले लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान कर योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान दी।
जिला कलक्टर ने विभागीय हेल्प डेस्क पर पहुँच कार्मिकों से कार्य प्रगति की जानकारी लेकर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने योजनाओं के तहत पात्र व्यक्तियों को लाभांवित करने के निर्देश देते हुए लाभार्थी पंजीयन की स्थिति देखी।
इस दौरान सायला उपखण्ड अधिकारी गरिमा शर्मा, पूर्व विधायक डॉ. समरजीत सिंह, विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार व हिंगलाजदान चारण सहित अधिकारी-कार्मिक सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।
----------------------------------------------------------------------
अनसी देवी के चेहरे पर आई मुस्कान, हाथो-हाथ मिला परित्यकता प्रमाण पत्र
नांदिया में आयोजित महंगाई राहत कैंप व प्रशासन गांवों के संग अभियान गांव की अनसी देवी पुत्री उदाराम के लिए खुशियां लेकर आया हैं। परित्यक्तता प्रमाण पत्र के अभाव में उसके परिवार को पालनहार सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा था स अनसी देवी ने अपनी समस्या से अवगत कराया। जिस पर उपखंड अधिकारी गरिमा शर्मा ने संवेदनशीलता दिखाते हुए उसी समय प्रमाण तैयार करवाया। जिला कलक्टर निशांत जैन ने अनसी देवी को परित्यक्तता प्रमाण पत्र प्रदान किया। श्रवण, वर्षा और जीतू, अनसी देवी के तीन नाबालिग बच्चे है जिन्हे अब पालनहार योजना का लाभ मिल सकेगा। प्रमाण पत्र प्राप्त कर अनसी देवी का चेहरा खिल उठा। उसने राज्य सरकार का आभार जताया।
-------------------------------------------------------------------
80 साल की मणी देवी को मिला आधार प्रमाण पत्र व पालनहार का लाभ - 80 saal kee manee devee ko mila aadhaar pramaan patr va paalanahaar ka laabh
नांदिया में आयोजित महंगाई राहत कैंप व प्रशासन गांवों के संग अभियान गांव की अस्सी साल की मणि देवी के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है। हाथों की रेखाएं अस्पष्ट होने व आंखां की पुतलियां स्कैन नहीं होने के कारण इनका आधार कार्ड नहीं बन पा रहा था। इस कारण इन्हें पेंशन सहित अन्य योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा था। जिस पर शिविर में उपखंड अधिकारी गरिमा शर्मा ने निर्देश देकर मणि देवी के लिए आधार कार्ड बनाने का प्रमाण पत्र तैयार करवाया। जिला कलक्टर निशांत जैन ने उन्हें प्रमाण पत्र सौपा। अब मणी देवी को पेंशन सहित अन्य योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। मणी देवी ने सबका आभार जताया।
----------------------------------------------
जोधावास में आयोजित शिविर का किया निरीक्षण - jodhaavaas mein aayojit shivir ka kiya nireekshan
प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत चितलवाना पंचायत समिति की जोधावास ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर व महंगाई राहत के मोबाईल कैंप में पहुँच जिला कलक्टर निशान्त जैन ने व्यवस्थाओं का अवलोकन कर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने विभागीय हेल्प डेस्कों पर जाकर आवश्यक जानकारी लेते हुए लाभार्थी पंजीयन की स्थिति देखी। उन्होंने कैंप में लाभार्थियों को योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए।
इस दौरान चितलवाना उपखण्ड अधिकारी हनुमानाराम, विकास अधिकारी मूलेन्द्र सिंह राठौड़ सहित अधिकारी-कार्मिक व लाभार्थी उपस्थित रहे।
"jalore news today live"
"jalore news teacher name"
"jalore news whatsapp group link"
"jalore news rajasthan patrika epaper"
"jalore news school"
"jalore news video"
"jalore news channel"
"jalore news twitter"
"jalore news rajasthan"
"rajasthan jalore news"
"surana jalore news"
"sayla jalore news today"
"rajasthan jalore news live"
"dainik bhaskar jalore news"
"rajasthan patrika jalore news"
"rajasthan jalore news in english"
"rajasthan jalore news today"
"jila jalore news"
"rajasthan patrika sirohi jalore news today"
"jalore rajasthan news"
"jalore school news"
"jalore live news"
"jalore ki news"
"jalore accident news"
"jalore surana news"
"jalore district news"
"jalore accident news today"
"jalore patrika news paper today"
"jalore student death news"
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें