Five Soldiers Killed in Rajouri Encounter Jammu Kashmir Today News in Hindi
Five Soldiers Killed in Rajouri Encounter Jammu Kashmir Today News in Hindi
5 सैनिकों की मौत जम्मू एंटी-आतंकी ऑपरेशन के दौरान विस्फोट में, अधिकारी ने कहा कि घटना एक खोज ऑपरेशन के दौरान हुई जो कि राजौरी सेक्टर के कांडी जंगल क्षेत्र में हो रहा था।
Five Soldiers Killed in Rajouri Encounter Jammu Kashmir Today News in Hindi |
श्रीनगर: शुक्रवार को जम्मू और कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकवादियों के साथ एक संघर्ष में पांच सैनिकों की मौत हुई है और एक और घायल हो गया है। एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि सेना ने एक ऑपरेशन शुरू किया था जिसमें पांच सैनिकों की मौत के लिए जिम्मेदार आतंकियों को निकालने का प्रयास किया जा रहा था। वह कहता है कि ऑपरेशन के दौरान, "आतंकी वापसी में आतंकवादी विस्फोट कर दिए गए।" जबकि दो सैनिक मौके पर मर गए, चार अन्य घायल हुए थे और सेना ने उन्हें कमांड अस्पताल, उधमपुर ले गई। उनमें से तीन की मौत उनकी घायली के कारण हुई। ऑपरेशन केसरी हिल में राजौरी जिले के कांडी क्षेत्र में शुरू किया गया था।
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान आतंकियों द्वारा किए गए विस्फोट में सेना के पांच जवान शहीद हो गए। एक घायल सिपाही का इलाज चल रहा है। कुछ आतंकियों के मारे जाने का भी अनुमान है। फिलहाल इलाके में ऑपरेशन जारी है. सुरक्षा के लिहाज से जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।
जानकारी के मुताबिक, यह झड़प रजौरी जिले के कंडी क्षेत्र के घने वन क्षेत्र में खराब मौसम और लगातार बारिश के बीच हो रही है. जम्मू क्षेत्र के भट्टा दुरियां तोता गली इलाके में आतंकियों ने सेना के जवानों पर हमला किया था, जिसके बाद इलाके में छिपे आतंकियों को बाहर निकालने के लिए लगातार यह ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
इस झड़प में दो जवान मौके पर ही शहीद हो गए और एक मेजर समेत चार घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया। बाद में, उधमपुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान तीन और जवानों ने दम तोड़ दिया। इस ऑपरेशन में सेना के कुल 5 जवान शहीद हो गए थे.
सम्बंधित ख़बरें
Encounter of terrorists with security forces in Kupwara कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों के साथ आतंकियों की मुठभेड़, 2 ढेर five jawans killed in Rajouri encounter jammu kashmir राजौरी एनकाउंटर मामले में कहां हुई चूक? J&K के पूर्व GDP से जानें jamm kashmir rajauri encounter रणभूमि: राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ Encounter between terrorists and security forces in Jammu and Kashmir
एक टिप्पणी भेजें