जावाल मे श्री बाबा रामदेव पूनम मंडल द्वारा मेला हुआ आयोजित - JALORE NEWS
![]() |
A-fair-was-organized-by-Shri-Baba-Ramdev-Poonam-Mandal-in-Jawal. |
जावाल मे श्री बाबा रामदेव पूनम मंडल द्वारा मेला हुआ आयोजित - JALORE NEWS
पत्रकार दिपक कुमार जावाल
जावाल ( 5 मई 2023 ) शहर के श्री बाबा रामदेव मंदिर परिसर में शुक्रवार को पूनम मंडल की ओर से मेला आयोजित हुआ । इस दौरान मेले को लेकर मंदिर रंग बिरंगे फूलो से मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया । वही मंदिर दिनभर धार्मिक अनुष्ठान आयोजित हुए । महोत्सव को लेकर सुबह शोभायात्रा निकाली गई । । यात्रा में नासिक ढोल पर युवक युवतियों कदम थिरके । यात्रा में जय बाबा री की जयघोष वातावरण भक्तिमय बना रहा ।
इस दौरान भक्तजनों ने गुलाल उड़ाया । यात्रा अम्बेडकर सर्कल स्थित राम रसोड़े से शुरु होकर मेन रोड, महाराणा प्रताप चौक , सदर बाजार , शहिद स्मारक , साचियाव माता मंदिर समेत विभिन्न मार्गों से होते मंदिर परिसर पहुँची । जहां मन्दिर में महाआरती का आयोजन हुआ ।
शाम को महाप्रसादी रखी गई। जहां सभी ने प्रसादी ग्रहण की । वही, रात्रि मे भजन संध्या का आयोजन किया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें