SPORTS
खेल अकादमियों में प्रवेष के लिए आवेदन 8 मई तक , जयपुर में चयन स्पर्धा 15 से 19 मई तक होगी आयोजित - JALORE NEWS
khel-akaadamiyon-mein-pravesh-ke-lie-aavedan-8-maee-tak |
खेल अकादमियों में प्रवेष के लिए आवेदन 8 मई तक , जयपुर में चयन स्पर्धा 15 से 19 मई तक होगी आयोजित - JALORE NEWS
जालोर ( 5 मई 2023 ) राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद द्वारा संचालित खेल अकादमियो के संचालन के लिए खेलों में चयन स्पर्धा का आयोजन 15 मई से 19 मई तक सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में किया जाएगा।
जिला खेल अधिकारी प्रेमसिंह भाटी के बताया कि जिले के जो खिलाड़ी चयन स्पर्धा में भाग लेना चाहते हैं, वे खिलाड़ी आवेदन पत्र राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की वेबसाईट www.rssc.in से डाउनलोड कर 8 मई, सोमवार तक जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र, शाह पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम जालोर में अपना आवेदन जमा करवा सकते हैं।
जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र स्टेडियम प्रभारी रतनसिंह मंडलावत ने बताया कि बालक बास्केटबाल अकादमी जेसलमेर व जयपुर, बालिका बास्केट अकादमी जयपुर, बालिका फुटबॉल अकादमी कोटा एवं बालक फुटबॉल अकादमी जोधपुर में प्रवेश के लिए चयन स्पर्धा में पंजीकरण, मेडिकल, बैट्री टेस्ट 15 मई, 2023 एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा व खेल कौशल निर्धारण मापदंडो का परीक्षण इत्यादि 16 मई, 2023 को किया जाएगा। बालिका तीरन्दाजी अकादमी जयपुर, बालक तीरन्दाजी अकादमी उदयपुर व डुंगरपुर, बालिका हॉकी अकादमी अजमेर, बालक हॉकी अकादमी जयपुर, बालक कबड्डी अकादमी करौली, बालक व बालिका कबड्डी अकादमी चुरू में प्रवेश के लिए चयन स्पर्धा में पंजीकरण, मेडिकल, बैट्री टेस्ट 16 मई, 2023 एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा व खेल कौशल निर्धारण मापदंडो का परीक्षण इत्यादि 17 मई, 2023 को किया जाएगा। बालक वॉलीबाल अकादमी झुंझुनूं, बालिका वॉलीबाल अकादमी जयपुर, बालक कुश्ती अकादमी भरतपुर व बालक साईक्लिंग अकादमी बीकानेर में प्रवेश के लिए चयन स्पर्धा में पंजीकरण, मेडिकल, बैट्री टेस्ट 17 मई, 2023 एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा व खेल कौशल निर्धारण मापदंडो का परीक्षण इत्यादि 18 मई, 2023 को किया जाएगा।
इसी तरह बालक एथलेक्टिस अकादमी गंगानगर, बालिका एथलेटिक्स अकादमी जयपुर, बालक हैण्डबॉल अकादमी जैसलमेर व बालिका हैण्डबॉल अकादमी जयपुर में प्रवेश के लिए चयन स्पर्धा में पंजीकरण, मेडिकल, बैट्री टेस्ट 18 मई, 2023 एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा व खेल कौशल निर्धारण मापदंडो का परीक्षण इत्यादि 19 मई, 2023 को किया जाएगा। सभी अकादमियों में प्रवेश के लिए चयन स्पर्धा में भाग लेने वाले खिलाड़ी पंजीकरण प्रातः 9.30 बजे से 12.30 बजे तक सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में करवाएंगे।
-------------------------------
आवेदक खिलाड़ी की आयु सीमा - aavedak khilaadee kee aayu seema
चयन स्पर्धा में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को यात्रा, आवास एवं भोजन का खर्च स्वयं के अपने स्तर पर वहन करना होगा तथा खिलाड़ी स्वयं की जिम्मेदारी पर चयन स्पर्धा में सम्मिलित होगा। प्रवेश लेने वाले की आयु दिनांक 1 जुलाई, 2023 को बालक एवं बालिका वर्ग में न्यूनतम 14 वर्ष तथा अधिकतम 18 वर्ष एवं बास्केटबॉल बालक में सीनियर वर्ग न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 20 वर्ष के मध्य होना आवश्यक है। परिषद द्वारा संचालित खेल अकादमियों में विद्यमान प्रशिक्षणरत खिलाड़ियों के लिए अधिकतम आयु सीमा उनके परिणाम के आधार पर 20 वर्ष होगी। सीनियर बालक बास्केटबाल अकादमी जयपुर में प्रवेश के लिए नेशनल मेडलिस्ट भाग ले सकता है। अभ्यर्थी किसी भी प्रकार की बीमारी से ग्रसित नहीं होना चहिए तथा अभ्यर्थी को राजस्थान का मूल निवासी होने का प्रमाण पत्र की फोटोप्रति संलग्न करनी होगी। चयन स्पर्धा में अपने मूल दस्तावेज साथ लेकर तथा खेल किट में उपस्थित होना आवश्यक होगा साथ ही अविवाहित खिलाड़ी ही आवेदन के लिए पात्र माना जायेगा।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबरराजस्थान की ताजा खबरजालोर की तहसील से जुडी खबरकाईम खबर के साथtoday जालोर न्यूज़ आज तकJob की ताजा खबर अन्य खबर के साथदेश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
SPORTS
एक टिप्पणी भेजें