अचलगच्छ जैन श्वेताम्बर ट्रस्ट ने पेढ़ी में कार्य भार किया ग्रहण - JALORE NEWS
Achalgachh-Jain-Shwetambar-Trust-took-over-the-work-in-Pedhi |
अचलगच्छ जैन श्वेताम्बर ट्रस्ट ने पेढ़ी में कार्य भार किया ग्रहण - JALORE NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 6 मई 2023 ) अचलगच्छ जैन श्वेताम्बर ट्रस्ट मंडल की बैठक शनिवार को ट्रस्ट मंडल अध्यक्ष मोहनलाल सेठ की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।
ट्रस्ट मंडल के भोजनशाला भवन में आयोजित बैठक में पेढी के ताले खुलवाने पर विस्तृत चर्चा की गई । इस अवसर पर कई लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पुराने ट्रस्ट मंडल के पदाधिकारियों से सम्पर्क कर चाबी मंगवाकर जावे । इस प्रयास में दो घंटे इन्तजार करने के बाद भी कोई सफलता नहीं मिली जब ताला तोडने का फैसला लिया गया । ट्रस्ट मंडल के सदस्यों की उपस्थिति में ताला तोड कर ऑफिस में कार्य भार ग्रहण किया गया ।
इस अवसर पर ट्रस्ट मंडल अध्यक्ष मोहनलाल सेठ, उपाध्यक्ष पृथ्वीराज भीमाणी, सचिव उतमचंद संघवी, कोषाध्यक्ष दलीचंद सेठ, ट्रस्टी उमरावमल सेठ, दलीचंद संघवी, सोहनराज वाणीगोता, अशोक वाणीगोता, रमेशकुमार भीमाणी सहित सुरेशकुमार सेठ, नेमीचंद वाणीगोता, मंगलचंद सेठ, घेवरचंद वाणीगोता, जयंतीलाल चौहान, अरविंद सेठ, मुकेश वाणीगोता, नरेश सेठ, घेवरचंद सेठ रमेश सेठ के साथ कई समाज बंधु उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें